12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना पंजीयन के टीकाकरण की सूचना पर युवाओं की उमड़ी भीड़

अग्रवाल भवन में बुलानी पड़ी पुलिस, बन्द किए दरवाजे

less than 1 minute read
Google source verification
बिना पंजीयन के टीकाकरण की सूचना पर युवाओं की उमड़ी भीड़

बिना पंजीयन के टीकाकरण की सूचना पर युवाओं की उमड़ी भीड़

भीलवाड़ा।
सरकारी विभागों के कर्मचारी व उनके परिवार के 18 से 44 साल के युवाओं को रविवार को अग्रवाल भवन व राजीव गांधी ऑडिटोरियम में टीकाकरण हुआ, लेकिन कई सामाजिक संगठनों ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल कर दिया कि अग्रवाल भवन में बिना स्लॉट के वैक्सीन लगाई जा रही है। यह मैसेज थोड़ी देर में पूरे शहर में फैल गया। देखते ही देखते ही वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को भवन से बाहर निकाला तथा भवन के दरवाजे बन्द करवा दिए।
आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि रविवार को शहर में दो सेन्टरों पर १८ से ४४ साल के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन का काम चल रहा था। इसमें अग्रवाल भवन में केवल नगर परिषद, नगर विकास न्यास, समेत अन्य विभाग के कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों के वैक्सीनेशन किया जा रहा था, लेकिन किसी ने मैसेज वायरल कर दिया कि यहां पर बिना पंजीयन के ही टीकाकरण किया जा रहा है। देखते ही देखते यहा सैकड़ों लोग जमा हो गए। इससे वहां कार्यरत कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शर्मा ने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने तथा व्यवस्था को पुन: सुचारू करने में करीब आधा घंटे का समय लगा। हालांकि राजीव गांधी ऑडिटोरियम में पंजीयन वालों के ही टीका लगाया जा रहा था। दोपहर बाद जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने राजीव गांधी ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण किया।