
विधानसभा चुनाव के बाद शिफ्ट होगा जिला परिषद का रिकॉर्ड
भीलवाड़ा. शाहपुरा जिला परिषद का रिकॉर्ड विधानसभा चुनाव के बाद ही नवगिठत जिले में शिफ्ट होगा। परिषद राजनीतिक बॉडी है। ऐसे में शाहपुरा जिले को पहले नया जिला प्रमुख मिलेगा और फिर रिकॉर्ड जाएगा। नई सरकार के गठन के बाद ये प्रक्रिया शुरू होगी। बताते हैं कि जिसकी सरकार बनेगी, उसी के प्रमुख जिलों में बनेंगे। हालांकि ये बहुमत पर निर्भर करेगा।
नए जिले शाहपुरा के बनने के बाद भीलवाड़ा से अधिकांश विभागों का रिकॉर्ड चला गया। जिला परिषद के अलावा अन्य विभागों ने भी संबंधित रिकॉर्ड भेज दिया ताकि लोगों को यहां दौड़ न लगानी पड़े लेकिन जिला परिषद का रिकॉर्ड नहीं गया। अभी यहीं से वहां की परिषद का संचालन हो रहा है। हालांकि वहां एसीईओ लगा दिया लेकिन उच्चाधिकारी भीलवाड़ा में ही बैठ रहे हैं। अब ये साफ है कि नए जिले में परिषद का रिकॉर्ड अभी नहीं जाएगा।
जानकार कहते हैं कि जिला परिषद सदस्य जिस क्षेत्र से जीतकर आया है, वह उसी जिले का निवासी होगा। वहीं की जिला परिषद में योगदान देगा। भीलवाड़ा परिषद में 37 जिला परिषद सदस्य है। इनमें 26 भीलवाड़ा तथा 15 शाहपुरा जिले में जाएंगे। इनमें 6 वार्ड ऐसे है जो दोनों जिलोंं में हिस्सेदारी रखते हैं।
सरकार ने मांगी रिपोर्ट
राज्य सरकार ने जिला परिषद के गठन के बाद तथा शाहपुरा में एसीईओ लगाने के बाद जिला परिषद से जिला परिषद सदस्यों के वार्ड एवं पंचायतें की संख्या मांगी है। इस आधार पर भीलवाड़ा जिले में 26 वार्ड आ रहे हैं। इनमें 6 आंशिक है। शाहपुरा में 15 वार्ड, जिसमें से 6 आंशिक शामिल है। खास बात है कि दो वार्ड 36 व 37 आंशिक रूप से ब्यावर व भीलवाड़ा में आ रहे हैं।
शाहपुरा जिले में इनको किया शामिल
वार्ड 16 (आंशिक), वार्ड 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 (आंशिक), 26, 27, 28, 29, 30 (आंशिक), 32, 33 (आंशिक) शाहपुरा में शामिल। वार्ड 36 (आंशिक) व वार्ड 37 (आंशिक) ब्यावर में शामिल।
भीलवाड़ा जिले में ये रहेंगे वार्ड
वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 (आंशिक), 17, 18, 25 (आंशिक), 30 (आंशिक), 31, 33 (आंशिक), 34, 36 (आंशिक) तथा 37 (आंशिक) वार्ड शामिल है।
396 पंचायतों को होगा बंटवारा
जिले में रायपुर व हमीरगढ़ पंचायत को नगर पालिका बनाने से अब 396 पंचायत रह गई। इनमें 247 भीलवाड़ा जिले तथा 143 पंचायतें शाहपुरा जिले में शामिल होगी। 16 पंचायत ब्यावर जिले में शामिल होगी।
ब्यावर जिले में आएगी पंचायतें
ब्यावर जिले में आने वाली 16 पंचायत बदनोर, बाजूंदा, भोजपुरा, भादसी, चैनपुरा, चतरपुरा, मोगर, ओजियाड़ा, परा, पाटन, रतनपुरा (भा) रामपुरा, जेतगढ़, मोठी, गारियाखेड़ा तथा गिरधरपुरा शामिल है।
Published on:
27 Sept 2023 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
