
प्रेमिका के ससुराल में भाई बनकर रात गुजारता था 17 साल का प्रेमी
भिंड. 28 साल की महिला के ससुराल में उसका प्रेमी भाई बनकर रह रहा था, जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ तो हडक़ंप मच गया, पहले तो प्रेमी की जमकर धुनाई की गई, उसके बाद उसे छोडऩे के दो लाख रुपए की डिमांड की गई, हैरानी की बात तो यह है कि प्रेमी और प्रेमिका के बीच करीब 11 साल का अंतर है, दोनों ने बड़ी चतुराई बरती थी, लेकिन उनके रहन सहन से ही उनके संबंधों की पोल खुल गई।
जानकारी के अनुसार चंबल क्षेत्र में एक २८ साल की विवाहिता के साथ महज 17 साल का प्रेमी उसकी बुआ का लडक़ा बनकर रह रहा था, उसे अपनी प्रेमिका के साथ रहते हुए तीन दिन ही बीते थे कि पूरा राज खुलकर सामने आ गया, दरअसल इन दोनों की हरकतों से ससुराल वालों को शक हो गया, चूंकि महिला का पति अन्यत्र रहता था, इस कारण वह उसका भाई बनकर साथ रहने लगा, लेकिन जैसे ही राज सामने आया तो पहले तो महिला के ससुराल वालों ने उसकी जमकर धुनाई की, इसके बाद जब नाबालिग को छुड़ाने के लिए उसके पिता, दामाद और बेटे के दो दोस्त आए तो उन्हें भी बंधक बना लिया गया, इसके बाद लडक़े को छोडऩे के लिए करीब दो लाख रुपए की डिमांड कर दी।
ये है पूरा मामला
पता चला है कि 28 साल की महिला की 45 साल के व्यक्ति से शादी हुई थी, ये पति का दूसरा विवाह है, इन दोनों के 7 और 5 साल के दो बेटे हैं, बताया जा रहा है कि विवाहिता भिंड की है, इसका पति काम के चक्कर में बाहर रहता था, नाबालिग लडक़ा 21 अक्टूबर को विवाहिता का बुआ का लडक़ा बनकर आया और उसके साथ ही ससुराल में रहने लगा, जब उनकी हरकतें संदिग्ध नजर आई तो ससुराल वालों ने पहले पिटाई करी, फिर फोन कर महिला के पति और उसके पिता को सूचना दी गई, इसके बाद लडक़े के घरवालों को भी बुलाया, जब वे लेने आए तो उन्हें भी बंधक बनाकर २ लाख रुपए की डिमांड कर डाली, इस बात की सूचना जब पुलिस को लगी तो उन्होंने तुरंत पहुंचकर बंधकों को छुड़वाया, चूंकि नाबालिग के पिता ने अपने बेटे के किडनैप होने की सूचना पुलिस को दी थी, इस मामले में आरोपियों के खिलाफ नाबालिग की शिकायत पर एससी एसटी एक्ट तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
Published on:
27 Oct 2022 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
