scriptUnique bullion market - Vegetables are sold second day of Diwali | अनोखा सर्राफा बाजार- यहां सालभर सोना-चांदी और दीपावली के दूसरे दिन बिकती है सब्जियां | Patrika News

अनोखा सर्राफा बाजार- यहां सालभर सोना-चांदी और दीपावली के दूसरे दिन बिकती है सब्जियां

locationनीमचPublished: Oct 27, 2022 01:40:40 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

मध्यप्रदेश में एक ऐसा अनोखा सर्राफा बाजार भी है, जहां साल भर सोने-चांदी के जेवरात बिकते हैं, लेकिन दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट पर यहां सोना-चांदी नहीं बल्कि सभी प्रकार की सब्जियां बिकती है.

अनोखा सर्राफा बाजार- यहां सालभर सोना-चांदी और दीपावली के दूसरे दिन बिकती है सब्जियां
अनोखा सर्राफा बाजार- यहां सालभर सोना-चांदी और दीपावली के दूसरे दिन बिकती है सब्जियां

नीमच. मध्यप्रदेश में एक ऐसा अनोखा सर्राफा बाजार भी है, जहां साल भर सोने-चांदी के जेवरात बिकते हैं, लेकिन दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट पर यहां सोना-चांदी नहीं बल्कि सभी प्रकार की सब्जियां बिकती है, लोग यहां दूर-दूर से सब्जियां खरीदने पहुंचते हैं, अच्छी बात ये है कि ये सभी सब्जियां हरी और ताजा होती है, जिससे अन्नकूट की सब्जियां बनाकर भगवान को भोग लगाने से उसका स्वाद भी लजवाब होता है। हालांकि इस बार ग्रहण के कारण ये बाजार एक दिन बाद लगा है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.