16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम बेटी के साथ करंट से झुलसे माता—पिता, कुल 5 मौतें, पसर गया मातम

हादसे में 85 साल की बुजुर्ग सहित दो घायल

2 min read
Google source verification

भिंड

image

deepak deewan

Oct 25, 2021

5 deaths due to current

हादसे में 85 साल की बुजुर्ग सहित दो घायल

भिंड. मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. प्रदेश के भिंड जिले में करंट से कुल 5 मौतें हो गई हैं जबकि दो लोग घायल भी हुए हैं. यहां एक परिवार बिजली के तारों की चपेट में आ गया जिससे मां-बाप और मासूम बेटी की मौत हो गई. यह परिवार बैलगाड़ी में बैठा था. हादसे में दोनों बैलों की भी मौत हो गई है. 2 अन्य भी झुलसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.

घटना ऊमरी इलाके की है जहां एक खानाबदोश परिवार बैलगाड़ी से अमरसिंह का पुरा जा रहा था. बैलगाड़ी पर उनकी गृहस्थी का पूरा सामान भी था. बताया जा रहा है कि बिजली का तार जमीन से महज चार फीट ऊंचाई पर झूल रहा था जिसकी चपेट में आकर बैलगाड़ी सवार दंपती और उनकी 6 साल की मासूम बेटी की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग झुलस गए.

ऊमरी पुलिस के अनुसार हादसे में श्याम सिंह, उसकी पत्नी चिरैया और छह साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. श्याम सिंह की 85 साल की मां केताबाई और एक रिश्तेदार कप्तान सिंह गंभीर रूप से झुलस गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा रविवार रात करीब आठ बजे हुआ.

सरकार का बड़ा फैसला, मकान-दुकान के लिए मिलेगी जमीन

घटना के बाद अमरसिंह का पुरा गांव के लोग मौके पर आ गए. नुन्हाटा, ऊमरी समेत आस पास रहने वाले खानाबदोश समाज के लोग भी आ गए. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ की व मृतकों के शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया.