
भिण्ड. नपा क्षेत्र में बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाए गए पार्क नपा की उदासीनता के चलते बदहाली के शिकार हैं। पार्क को कहीं पर कचराघर बना दिया गया है तो कहीं पर दबंगों ने अतिक्रमण कर निजी उपयोग में ले लिया है। स्थान के आभाव में बच्चों को सड़कों पर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, वृद्ध भी सकून के दो पल गुजारने के लिए भटकने को मजबूर हैं।
शहर के बीचोंबीच सब्जी मंडी स्थित राजेंद्र पार्क पर नपा की ओर से लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। सब्जी विक्रेताओं द्वारा पार्क का उपयोग कचरा घर के रूप में किया जा रहा है। चारों ओर बदबू के कारण लोग यहां आने से कतराते हैं। इसी प्रकार माधौगंज हाट स्थित चंद्रशेखर पार्क का भी सार्वजनिक उपयोग नहीं हो पा रहा है। शहीद पार्क गढैया में भी स्थानीय लोगों का अतिक्रमण है कई लोगों ने तो स्थाई निर्माण भी करा लिए हैं। पार्क का उपयोग पालतू जानवरों को बंाधने के लिए किया जा रहा है। चारों ओर अतिक्रमण होने के कारण यह भी अंदाज लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि यहां पर पार्क है भी या नहीं। पुलिस लाइन स्थित बाल उद्यान भी दुर्दशा का शिकार है। बच्चों को खेलने के लिए लगाई गई फिसल पट्टियां और झूले गायब हो चुके हैं। आसपास की बस्तियों का गंदा पानी भरने से पार्क का उपयोग बच्चो को खेलने के लिए नहीं कर पा रहा। शास्त्री कालोनी बी ब्लाक, गांधी नगर पार्क, चंदू की तिवरिया पार्क, हाउसिंग बोर्ड कालोनी का पार्क, वाटर वक्र्स के पार्क भी पहचान खो चुके है।
कालोनाईजर्स ने ही गायब कर दिए अवैध कालोनियों के पार्क : नपा क्षेत्र की सैकड़ा से अधिक कालोनियों में प्लाटिंग के समय ग्राहकों को लुभाने के लिए पार्क के लिए स्थान छोड़े गए थे। चूंकि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और नपा से नक्शा पास नहीं कराया गया था इसलिए उक्त कालोनियों में भवनों का निर्माण हो जाने के बाद कालोनाईजर्स ने ही पार्को में भूखंड़ बनाकर बेच दिए। अवैध कालोनियों में बच्चों को खेलने के लिए स्थान नहीं हैं।
शहर के दो पार्क अमृत योजना में शामिल, 1.30 करोड मंजूर
अमृत योजना के तहत नपा ने शहर के 10 पार्को को चिह्नित कर प्रस्ताव बनाकर नगरीय विकास विभाग को भेजे गए थे लेकिन दो पार्को के लिए बजट
स्वीकृत किया गया है। चंबल कालोनी पार्क के लिए 96 लाख तथा वाटरवक्र्स स्थित पार्क के लिए 34 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। दोनों पार्को पर शासन 1.30 करोड़ रुपये स्वीकृत करेगी।
मेंटेनेंस कराने के लिए नपा ने १० पार्को को चिह्नित किया है। इनमें से शासन ने दो पार्काे के लिए राशि स्वीकृत की है। इसी माह टेंडर निकाल दिया जाएगा। पार्क ो में ग्रीनरी के अलावा फिसल पट्टी तथा झूले भी लगाए जाएंगे।
कलावती मिहोलिया अध्यक्ष नपा भिण्ड
Published on:
20 Mar 2018 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
