
भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। भिंड जिले के गोहद के आरोली गांव में सेना का एक मिग-21 क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि इस मिग-21 में वायु सेना के दो पायलट भी थे। फिलहाल दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसा किस कारण से हुआ फिलहाल अभी इसकी खुलासा नहीं हुआ है। हादसा बुधवार की सुबह करीब 10.20 बजे हुआ है। बता दें कि ग्वालियर जिले के महाराजपुरा में भारतीय वायु सेना का एयरबेस है।
ग्वालियर एयरबेस से भरी थी उड़ान
बुधवार सुबह मिग-21 ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। मिग-21 रूटीन अभ्यास के लिए उड़ान भर रहा था। मिग-21 क्रैश होने की घटना के साथ वायु सेना के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचे हैं।
वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है। इस साल मिग क्रैश होने की यह तीसरी घटना है। बता दें कि वायुसेना का मिग-21 ही विंग कमांडर अभिनंदन भी उड़ा रहे थे, जब वह क्रैश हो गया था। इसके बाद मार्च में राजस्थान के बीकानेर में भी एक मिग-21 क्रैश हो गया था। करीब पांच दशक पुराने इन विमानों को बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों पायलट ट्रेनी थे और अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी। पायलटों ने कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि मिग-21 पानी में गिरा है। दोनों पायलटों में एक ग्रुप कैप्टन है जबकि एक स्वाइडन लीडर था।
Updated on:
25 Sept 2019 02:17 pm
Published on:
25 Sept 2019 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
