19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदाई के बाद घर से निकलते ही दुल्हन को रास्ते में उतारकर चला गया दूल्हा और बताई ये वजह

विदाई के बाद घर से बढ़ी ही थी दूल्हे की कार, थोड़ी दूर चलकर दुल्हन को उतारा, सिर्फ इतनी सी थी वजह।

2 min read
Google source verification
news

विदाई के बाद घर से निकलते ही दुल्हन को रास्ते में उतारकर चला गया दूल्हा और बताई ये वजह

भिंड/ परिवार ने अपनी बेटी की धूमधाम से शादी की। सैकड़ों मेहमान शादी समारोह में शामिल हुए। सभी रस्में पूरी करने के बाद मौका आया विदाई का। करीबी रिश्तेदारों ने नम आंखों के साथ दुल्हन को दूल्हा की कार में बैठाया, ये मानते हुए कि आज बेटी पराई हो गई। इस विदाई में एक खुशी भी थी, कि चलो अब बेटी का घर बसने जा रहा है। लेकिन, घर से दूल्हा की कार रवाना हुई और सिर्फ 500 मीटर ही आगे बढ़कर रुक गई। विदा करने वाले लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही कार का दरवाजा खुला और उसमें से रोती बिलखती दुल्हन दौड़ते हुए वापस आ गई। परिजन ने वापस आने का कारण पूछा तो दुल्हन ने बताया कि, कम दहेज मिलने से नाराज दूल्हा ने उन्हें कार से उतारकर भगा दिया।

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से बचना है तो करें नमस्कार, जानिए बचाव के जरूरी टिप्स


दहेज कम मिलने से नाराज हुआ दूल्हा

रोती बिलखती दुल्हन ने परिजन चंद मिनटों में घटे घटनाक्रम के बारे में बताया। बेटी की बेइज्जती देख गुस्साए परिजन दुल्हन को तुरंत गाड़ी में बैठाकर देहात थाने लेकर आए। पुलिस ने दूल्हे को फोन लगाकर थाने बुलाया तो पहले उसने न नुकुर की, लेकिन बाद में आने के लिए तैयार हो गया। पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए दुल्हन की थाने से ही विदा कराई। देहात थाना पहुंचे मिश्र का पुरा निवासी सैनिक इंद्रजीत जाटव ने बताया कि, उसने बड़ी धूमधाम से अपनी बहन की शादी अटेर के खेरी गांव में कुलदीप जाटव के साथ की। शाम करीब 6 बजे दुल्हन को दूल्हे के साथ कार में बैठाकर मायके से विदा किया। वो घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही पहुंचे थे कि, अचानक दूल्हा की गाड़ी रुक गई। दुल्हन ने बताया कि, दूल्हा ने दहेज कम मिलने की बात कहते हुए दुल्हन को गाड़ी से उतार कर वापस घर रवाना कर दिया।

पढ़ें ये खास खबर- जयपुर के इन लग्जरी रिसॉर्ट में ठहरे हैं कांग्रेस विधायक, एक दिन का किराया जानकर खुली रह जाएंगी आंखें


दूल्हा ने पुलिस के बीच फैलाया भ्रम, लेकिन...

दुल्हन की शिकायत पर एसआई गीता सिकरवार ने परिजन से दूल्हा का नंबर लेकर उसे फोन लगाकर थाने आने की बात कही। जैसे ही कुलदीप थाने पहुंचा तो दुल्हन के परिजन ने उसे बुरा भला कहना शुरु कर दिया। मामले को शांत कराते हुए एसआई ने दूल्हा से दुल्हन को छोड़ने का कारण पूछा, जिसका जवाब देते हुए कुलदीप ने कहा कि, मैने उसे नहीं उतारा, बल्कि वो खुद ही अचानकर कार रुकवाकर उससे निकलकर भाग गई। हालांकि, मामले की पड़ताल करने पर सामने आया कि, दूल्हा ही झूठ बोल रहा था। पुलिस ने दूल्हा को सख्त हिदायत दी और अपनी निगरानी में थाने से ही दूल्हन की विदाई कराई।

पढ़ें ये खास खबर- होम्योपैथी के छात्रों ने बनाया सबसे सस्ता Hand Sanitizer, जानिए इसकी खूबी



दहेज में नकद राशि कम मिली तो दुल्हन को भगाया

जानकारी के मुताबिक, वधु पक्ष ने शादी से पहले दूल्हा पक्ष द्वारा की गई हर डिमांड को पूरा करने का प्रयास किया, जो भी सामान दूल्हा पक्ष की ओर से तय किया गया, दुल्हन पक्ष ने उसे पूरा किया। रस्मों के दौरान नकदी भी दी। दूल्हन का भाई सेना में है, ऐसे में जब कम नगदी मिली तो दूल्हे को ये भी कहते सुना गया था कि भाई सेना में है फिर भी इतना कम पैसा दिया है।