
मध्यप्रदेश के भिंड सोमवार को सुबह अचानक एयरफोर्स के लड़ाकू हेलिकॉप्टर (fighter helicopter apache) की इमरजेंसी लैंडिग की गई है। भिंड जिले के नया गांव थाना क्षेत्र में उतरे वायुसेना में पायलट सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी और एयरफोर्स के बड़ी अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
भिंड जिले के जममौली गांव के पास से गुजरी सिंध नदी के बीहड में तेज आवाज के साथ यह हेलिकाप्टर उतरा। एसपी मनीष खत्री के मुताबिक नया गांव और उमरी थाने से पुलिस बल मौके के लिए रवाना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वायुसना के हेलिकाप्टर जखमौली के ज्ञान सिंह भदौरिया के खेत में लैंड हुआ। हेलिकाप्टर और उसमें पायलट दल सुरक्षित हैं। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इस हेलिकाप्टर में क्या तकनीकी खराबी आई थी, जिसके कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ी।
जानकारी के मुताबिक सुबह 8.45 बजे हेलिकॉप्टर अपाचे (AH 64E) की प्रिकॉशनरी लैंडिंग कराई गई थी। इसमें मामूली तकनीकी खराबी आ गई थी। हालांकि इस खराबी को दूर करने के बाद हेलिकॉप्टर गंतव्य की ओर रवाना भी हो गया।
बीहड़ में उतरा हेलिकाप्टर
यह हेलिकाप्टर बीहड़ क्षेत्र में उतरा है, जहां दूर-दूर तक दुर्गम रास्ता है। पायलट और उसमें सवार सैनिक सुरक्षित हैं। ग्वालियर से भी एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने के बाद सैनिकों ने उन्हें घटनस्थल से दूर कर दिया है।
दुश्मन के लिए खतरनाक है अपाचे हेलिकाप्टर
भारतीय वायुसेना में शामिल अपाचे हेलिकाप्टर दुनिया के खतरनाक लड़ाकू हेलिकाप्टरों में शामिल हैं। इसकी डिजिटल कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक सूचना प्रणाली भी जबरदस्त है। यह किसी भी परिस्थितियों में अपने आप को सुरक्षित रख सकता है। पहाड़ों में छुपे दुश्मन को भी आसानी से देख पाता है और इसमें लगे बड़े बम, बंदूकों और मिसाइलों अचूक निशाना मारता है।
कितना घातक है अपाचे हेलिकॉप्टर
अपाचे हेलिकाप्टर अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बनाया है।
इसे उड़ाने के लिए दो पायलट की जरूरत होती है।
करीब 16 फीट ऊंचे और 18 फीट चौड़े होते हैं।
इसकी स्पीड अधिकतम 280 प्रति घंटा होती है।
इसकी डिजाइन की वजह से दुश्मन इसे रडार पर नहीं पकड़ पाता।
16 एंटी टैंक मिसाइल ले जाने की क्षमता है।
आगे लगे सेंसर से यह रात में भी उड़ान भर सकता है।
इसके नीचे राइफल में 30 एमएम के 1200 राउंड होते हैं।
एक बार में लगातार पौने तीन घंटे उड़ सकता है।
Updated on:
29 May 2023 11:53 am
Published on:
29 May 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
