
महिला को जब बाबू की हकीकत पता चली तो खिसक गई पांव तले जमीन
भिण्ड. पांच साल पहले पति की मौत के बाद वृद्ध महिला चार पहिया का ठेला लगाकर ब्याज पर रुपए लेकर भरण पोषण कर रही थी। जबकि उसके पति की मौत के आधार पर नगरपालिका के बाबू ने सांठगांठ कर 2.06 हजार रुपए निकाल लिए। हालांकि राशि महिला के ही खाते में ली, लेकिन उसे गुमराह कर पूरी राशि निकाल ली और महिला को दो बार में केवल 15 हजार रुपए दिए। महिला को जब कुछ लोगों ने बताया कि यह सारा पैसा उसका स्वयं का है, तो वापसी के लिए प्रयास शुरू किए। नगरपालिा में सुनवाई नहीं हुई तो 15 दिन पहले कलेक्टर के पास पहुंची। कलेक्टर ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा के बाबू जीतू श्रीवास को बुलाया और कड़ी फटका लगाई तब उसने महिला को कुल 1.15 लाख रुपए अब तक दिए हैं। बाकी पैसे देने से साफ मुकर गया है।
बबाू को नहीं हटाया कलेक्टर ने मामला संज्ञान में आते ही बाबू को हटाने और पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के लिए कहा था। लेकिन उसे हटाया नहीं गया। 10 फरवरी को लाड़ली बहनाओं के खातों में राशि हस्तांतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने पहुंचे तो वही बाबू काम करते दिख गया, तब कलेक्टर के हस्तक्षेप पर उसे काम पर आने से रोका गया है। लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।
2018 में हो चुकी है पति की मृत्यु
वार्ड क्रमांक सात में रहने वाली सोमता बाई पत्नी पन्नालाल के पति की मौत वर्ष 2018 में हुई थी। उसने आवेदन दिया था, इसी का फायदा उठाकर महिला से पासबुक आदि ले लिए और प्रकरण बिना बताए तैयार कर संबल योजना से राशि मंजूर करवा ली। बाबू ने खाते से पैसे निकलवाने के लिए महिला को गुमराह किया और दूसरी महिला का खाता बताकर अंगूठा लगवाकर दो बार में रुपए निकाल लिए और महिला को 15 हजार रुपए ही दिए। जब कुछ लोगों ने महिला को इसके बारे में बताया तो उसने अपने बाकी पैसे मांगने शुरू किए, लेकिन बाबू गुमराह करता रहा। तब मामला कलेक्टर के पास पहुंचा। कलेक्टर ने दबाव बनाया तो कुल सवा लाख रुपए महिला को दे दिए, बाकी राशि देने स साफ मुकर गया है। ऐसा ही मामला आलमपुर में सामने आने पर न केवल निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है बल्कि एफआईटार भी हो चुकी है।
अटेर में जीवित व्यक्ति को मृत दर्शाया
दूसरी ओर जनपद पंचायत अटेर में एक जीवित व्यक्ति को मृत दर्शाने का मामला सामने आया है। प्रतापुपरा हाल गांधी नगर निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति बारे खान को मृत मानकर उसकी समग्री आईडी भी बंद कर दी गई है। जो आईडी दिखाई जा रही है, उसका ङ्क्षप्रट करने पर उसमें नाम के आगे स्वर्गीय लिखकर आ रहा है। परिजनों को आशंका है कि उनके नाम से भी तो किसी योजना में धनराशि आहरित न कर ली हो। परिजनों ने समग्र आईडी को दोबारा चालू कराने के लिए पहले ग्राम पंचायत, फिर जनपद पंचायत में संपर्क किया। मामला गंभीर देखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अटेर राजधर पटेल ने कलेक्टर को समग्र पोर्टल से डिलीट आईडी को रिकवर कराने के लिए पत्र लिखा है। पांच फरवरी को लिखे इस पत्र में बलारपुरा की बिटोलीदेवी एवं जवासा की वीरेंद्र ङ्क्षसह की समग्र आईडी भी इसी प्रकार डिलीट होने और उसे रिकवर करने के लिए अनुशंसा की है।
एक व्यक्ति की मौत होने के करीब एक माह बाद उसका कूटरचित मजदूरी कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर संबल योजना में रुपए निकालने का मामला कलेक्टर के पास पहुंचा था। कलेक्टर ने बाबू को शाखा से हटाने को कहा था, हमने हटा दिया है, जांच करने को भी कहा था, लेकिन मैं पहले ट्रेङ्क्षनग और बाद अन्य कारणों से कार्यालय नहीं जा पाया, इसलिए जांच रुकी है।
वीरेंद्र तिवारी, सीएमओ, नपा, भिण्ड।
Published on:
18 Feb 2024 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
