23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

528.38 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे भिण्ड-अटेर के बायपास

जिले मेें नेशनल हाइवे का यातयात व्यवस्थित करने के लिए भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र में 41.82 किलोमीटर के लंबे बायपास मार्ग 528.38 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे। भिण्ड और अटेर तहसील क्षेत्र में ही 21 किलोमीटर से अधिक लंबाई के बायपास मार्ग निर्मित कराए जाएंगे। इनके निर्माण पर प्रस्तावित लागत 349.19करोड़ रुपए से अधिक होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
 भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र में 41.82 किलोमीटर के लंबे बायपास मार्ग

दबोहा मोड़, जिसके पास से बायपास प्रस्तावित है।

-दबोहा मोड़, जिसके पास से बायपास प्रस्तावित है।
भिण्ड. अटेर तहसील क्षेत्र के चार गांवों से जोडऩे वाले मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने का दावा किया गया है। भिण्ड और दतिया संसदीय क्षेत्र में कुल 41.82 किलोमीटर के बायपास निर्माण पर 528 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने का प्रस्ताव केंद्रीय लोक निर्माण विभाग का है। इन निर्माण कार्यों में तीन दर्जन से अधिक गांव प्रभावित होंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, संभाग ग्वालियर ज्ञानवर्धन मिश्रा ने पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद को मांगने पर यह जानकारी दी है। प्रस्ताव के अनुसार भिण्ड जिले के दबोह, लहार, मिहोना एवं दतिया के भांडेर में बायपास निर्माण पर 179.19 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है। इसके लिए निविदा आमंत्रित करने के साथ ही कार्य प्रगति पर है। इस कार्य मेंं मिहोना तहसील के मिहोना, बंथरी, लहार में अदलीशपुरा, भटपुरा, लहार, शाहपुरा, दबोह में बरथरा, दबोह एवं गोरा तथा भांडेर के चकअब्दु, चकबीरखां, रामगढ़, सिकंदरपुर, बिछरेंटा शामिल हैं। इसी प्रकार भिण्ड तहसील में जवासा, धरई, भुजपुरा, लक्ष्मीपुरा, गऊघाट-खादर, कुसमार, नालीपुरा, पुर, दबोहा, सालिंगपुरा, विरधनपुरा, रहेला, बबेड़ी, जामना, मानपुरा, बाराकलां और अटेर के नारीपुरा, रैपुरा, रानीपुरा एवं विंडवा से होकर नेशनल हाइवे क्रमांक-552 के बायपास मार्ग बनेंगे। हालांकि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग का दावा है कि अटेर का कार्य पूर्ण हो चुका है और मिहोना, लहार व दबोह में प्रगति पर है।

कथन-
भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र में आधा दर्जन तहसीलों में कुल ४१.८२ किलोमीटर के बायपास प्रस्तावित हैं। इनमें से कुछ कार्य पूर्ण हो गए हैं, जबकि कुछ पर शुरू होने वाले हैं।
ज्ञानवर्धन मिश्रा, ईई, सीपीडब्ल्यूडी, ग्वालियर