
दबोहा मोड़, जिसके पास से बायपास प्रस्तावित है।
-दबोहा मोड़, जिसके पास से बायपास प्रस्तावित है।
भिण्ड. अटेर तहसील क्षेत्र के चार गांवों से जोडऩे वाले मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने का दावा किया गया है। भिण्ड और दतिया संसदीय क्षेत्र में कुल 41.82 किलोमीटर के बायपास निर्माण पर 528 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करने का प्रस्ताव केंद्रीय लोक निर्माण विभाग का है। इन निर्माण कार्यों में तीन दर्जन से अधिक गांव प्रभावित होंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, संभाग ग्वालियर ज्ञानवर्धन मिश्रा ने पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद को मांगने पर यह जानकारी दी है। प्रस्ताव के अनुसार भिण्ड जिले के दबोह, लहार, मिहोना एवं दतिया के भांडेर में बायपास निर्माण पर 179.19 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है। इसके लिए निविदा आमंत्रित करने के साथ ही कार्य प्रगति पर है। इस कार्य मेंं मिहोना तहसील के मिहोना, बंथरी, लहार में अदलीशपुरा, भटपुरा, लहार, शाहपुरा, दबोह में बरथरा, दबोह एवं गोरा तथा भांडेर के चकअब्दु, चकबीरखां, रामगढ़, सिकंदरपुर, बिछरेंटा शामिल हैं। इसी प्रकार भिण्ड तहसील में जवासा, धरई, भुजपुरा, लक्ष्मीपुरा, गऊघाट-खादर, कुसमार, नालीपुरा, पुर, दबोहा, सालिंगपुरा, विरधनपुरा, रहेला, बबेड़ी, जामना, मानपुरा, बाराकलां और अटेर के नारीपुरा, रैपुरा, रानीपुरा एवं विंडवा से होकर नेशनल हाइवे क्रमांक-552 के बायपास मार्ग बनेंगे। हालांकि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग का दावा है कि अटेर का कार्य पूर्ण हो चुका है और मिहोना, लहार व दबोह में प्रगति पर है।
कथन-
भिण्ड-दतिया संसदीय क्षेत्र में आधा दर्जन तहसीलों में कुल ४१.८२ किलोमीटर के बायपास प्रस्तावित हैं। इनमें से कुछ कार्य पूर्ण हो गए हैं, जबकि कुछ पर शुरू होने वाले हैं।
ज्ञानवर्धन मिश्रा, ईई, सीपीडब्ल्यूडी, ग्वालियर
Published on:
06 Jan 2023 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
