
cobra snake bite : भिंड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है यहां एक जहरीला काला नाग एक परिवार के लिए काल बन गया और मां-बेटी को निगल गया। सांप ने बेटे को भी काटा है और गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। पत्नी व बेटी की मौत से पिता सदमे में है और पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। बताया गया है कि काला नाग रात में काल बनकर दाखिल हुआ और सो रहे मां-बेटी व बेटे को डस लिया।
'काल' बनकर आया काला नाग
दिल दहला देने वाली घटना भिंड जिले के रानी विरगवां गांव की है। जहां इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। गांव में रहने वाले मुकेश बरेठा के परिवार के लिए बीती रात एक काला नाग काल बनकर आया और घर के आंगन में सो रही मुकेश की पत्नी राधा, बेटी ईशु और बेटे कृष्णा को डस लिया। रात करीब दो बजे जहरीले सांप ने मां-बेटी व बेटे पर अटैक किया। सांप के काटते ही राधा को कुछ काटने का एहसास हुआ उसने उठकर देखा तो काला लंबा सांप नजर आया। जिसे देखते ही उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर परिवार के लोग आ गए और राधा व उसकी बेटी ईशु और बेटे कृष्णा को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही राधा और उसकी बेटी ईशु की मौत हो गई। जबकि बेटे कृष्णा का ग्वालियर रेफर किया।
सदमे में पिता, गांव में पसरा मातम
पत्नी और बेटी की मौत से पिता मुकेश बरेठा सदमे में है। जैसे ही उसने बेटी और पत्नी की मौत की खबर सुनी तो वो बेहोश हो गया। पूरे गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है और हर कोई घटना से हैरान है। वहीं घटना का पता चलते ही पुलिस ने मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा
Published on:
24 Sept 2023 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
