Bhind Collector Viral Video: मध्यप्रदेश के भिंड से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कलेक्टर साहब की गुंडागर्दी देखने को मिल रही।
Bhind Collector Viral Video:मध्यप्रदेश के भिंड से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कलेक्टर साहब की गुंडागर्दी देखने को मिल रही। जिले में करीब तीन माह पहले हुई यूजी परीक्षाओं के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक परीक्षार्थी को नकल मामले में जमकर थप्पड़ मारे। इसका वीडियो अब वायरल हुआ है।
दरअसल, कलेक्टर श्रीवास्तव एक अप्रेल को पंडित दीनदयाल कॉलेज लाडमपुरा परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। बीएससी सेकंड ईयर फिजिक्स का पेपर हल कर रहे एक परीक्षार्थी रोहित पर पेपर बाहर भिजवाने का आरोप लगाते हुए कॉलेज स्टाफ ने जानकारी ली तो वह कुछ नहीं बता पाया। इसके बाद कॉपी जब्त कर ली गई। कलेक्टर(Bhind collector Sanjeev Srivastava) ने छात्र से पेपर की जानकारी मांगी तो उसने चुप्पी साध ली। गुस्से में आकर छात्र को दो थप्पड़ मार दिए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि छात्र पेपर बाहर भेजकर नकल कराने की कोशिश कर रहा था। जब जानकारी मांगी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। छात्र का कहना है कि वह जब टॉयलेट से लौटा तो टेबल पर पेपर-कॉपी नहीं मिले। तभी कलेक्टर आए और नकल का संदेह जता चांटे मारे। मेरे कान में भी चोट आई थी।