
Indore Raju CCTV helmet viral video (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Indore CCTV Helmet: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पहली नजर में ये वीडियो आपको हंसा सकती है लेकिन इसके पीछे की सच्चाई हैरान करने वाली है। दरअसल शहर में पुलिस सुरक्षा नहीं मिली तो एक शख्स ने अपने हेलमेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर खुद की रक्षा करने का उपाय ढूंढ निकाला। वे हर जगह सीसीटीवी कैमरा से लैस हेलमेट पहनकर जाते हैं। आरोप है कि मकान हड़पने वाले उनके परिवार को पीटते हैं। गौरी नगर निवासी राजू का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राजू सीसीटीवी कैमरे से लैस हेलमेट पहनकर बाइक पर बैठे दिख रहे हैं। एक राहगीर ने मोबाइल कैमरा ऑन कर बात की, जिसमें राजू कह रहे हैं कि कुछ लोग हमारी फैमिली को घर में घुसकर मारते हैं। इस संबंध में थाने जाते हैं तो हमें वहां धमकाते हैं। कोई भी हमारी सहायता नहीं कर रहा है। लोगों से गुजारिश है कि वे हमारी सहायता करें।
राजू ने बताया कि, हमारा साढ़े तीन मंजिल का मकान है, जिसे कुछ लोग हड़पना चाहते हैं। घर के बाहर लगे कैमरे भी तोड़ दिए हैं, इसलिए हेलमेट पर कैमरा लगाया है। ऐसा करने पर धमकाने वाले परेशान नहीं करते हैं। पुलिस को आवेदन दिया है, लेकिन जांच तक नहीं हुई।
Published on:
13 Jul 2025 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
