22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल में दामाद को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, दर्दनाक मौत

पत्नी को लेने गए युवक की जलकर मौत, परिजनों ने लगाया ससुराल जनों पर जिंदा जलाने का आरोप, सिटी कोतवाली में शिकायत

2 min read
Google source verification

भिंड

image

deepak deewan

Jul 12, 2023

fire3.png

भिंड. एमपी के भिंड में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अपनी पत्नी को लेने गए 24 वर्षीय युवक की ससुराल में जलकर मौत हो गई। उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। मृतक युवक के परिजन सिटी कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार सुभाष नगर भिंड में रहनेवाला शिवम शाक्य 9 जुलाई को अपनी पत्नी को लेने के लिए यूपी के इटावा स्थित अपनी ससुराल गया था। 10 जुलाई की शाम आग में जलकर उसकी मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थिति में आग में झुलसे शिवम को इटावा के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। बाद में उसका शव गृह नगर भिण्ड लाया गया।

मृतक की मां यशोदा देवी व बड़ी बहन सविता के अनुसार उसके ससुरालवालों ने ही पेट्रोल छिडक़ कर उसे जलाया है। यशोदा देवी के मुताबिक उनके इकलौते बेटे शिवम का विवाह 4 जुलाई 2022 को हुआ था। कुछ दिन पूर्व उनकी बहू पीहर चली गई थी। घर में किसी से कोई विवाद भी नहीं हुआ था। शिवम के ससुराल पहुंचने के बाद ऐसा क्या हुआ कि उसे जिंदा जलाकर मार दिया या फिर स्वंय शिवम ने आत्मघाती कदम उठाया यह जांच होना चाहिए।

सुबह मां को कॉल कर बताया था दो बजे तक घर लौट आएंगे—
मृतक शिवम की बहन सविता ने बताया कि उसके भाई शिवम ने मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे कॉल बताया था कि वह बुधवार की दोपहर दो बजे तक घर लौट आएगा। दोपहर के वक्त शिवम इटावा में शुभम टॉकीज के पास स्थित अपनी ससुराल से लोधी मोहल्ला स्थित अपनी ननिहाल चला गया था। जहां से उसे कुछ लोगों ने बुलाया और आग के हवाले कर दिया।

इटावा की पुलिस कर रही मामले की जांच
इस संबंध में सिटी कोतवाली भिंड के टीआई शिव सिंह यादव ने बताया कि
युवक की जलकर मौत हो जाने के मामले की जांच इटावा पुलिस कर रही है। जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सिटी कोतवाली आए मृतक के परिजनों को भी इस संबंध में बता दिया गया है।