
तैयार कराए गए बैरियर के ढांचे।
भिण्ड. हाइट बैरियर नहीं होने और यातायात पुलिस का पाइंट न होने से रात होते ही भारी वाहनों का प्रवेश शहर में शुरू हो जाता है। हालांकि कुछ वाहन बीटीआई रोड और गौरी किनारे होकर भी शहर में आते हैं, लेकिन लश्कर रोड पर हाइट बैरियर के लिए नगरपालिका ने आठ लाख रुपए खर्च किए हैं। बैरियर के ढांचे बनकर आ चुके हैं। जैन कीर्तिस्तंभ परिसर की बाउंड्री के पास 20 दिन से पड़े हैं, लेकिन लगवाए नहीं जा रहे हैं।
ईद निकले हुए भी दिन बीते
यातायात पुलिस ने कहा था कि ईद का त्योहार बीत जाने के बाद नगरपालिका से बात करेंगे। लेकिन ईद को भी निकले हुए भी पांच दिन बीत चुके हैं। नगरपालिका ने इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया है।
कथन-
हाइट बैरियर तो बनकर तैयार हो गया है, लगवाने के निर्देश दिए थे। ठेकेदार से बात नहीं हो पाई है। उसे बुलवाते हैं और काम पूरा करने के लिए कहते हैं।
वर्षा अमित बाल्मीक, अध्यक्ष, नपा भिण्ड।
Published on:
05 Jul 2023 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
