
सीआरपीएफ जवान के खाते से निकले 2.06 लाख, जानिए कैसे निकाले खाते से रुपए
भिण्ड । सायबर ठगों ने भिण्ड निवासी एक सीआरपीएफ के जवान के बैंक खाते से 2.06 लाख रुपए की ठगी कर ली। रकम निकल जाने का पता चलने पर जवान की पत्नी ने पुलिस को शिकायत की है।
सीआरपीएफ जवान राजेशसिंह यादव पुत्र रोशनसिंह निवासी सुभाषनगर हाल अविनाशी नगर कुरथरा रोड भिण्ड जो कि इन दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तैनात हैं, और उनकी पत्नी ओमवती के नाम से भारतीय स्टेट बैंक में सेविंग खाता है। यहां राजेशसिंह अपना वेतन जमा करते थे और उन्होंने दो एटीएम इश्यू करा रखे थे, जिसमें से एक अपने पास तथा दूसरी उनकी पत्नी इस्तेमाल करते थे ।
गत 4 अगस्त को ओमवती ने भिण्ड में अपने एटीएम से 40 हजार रुपए निकाले। इसके बाद ही 8 अगस्त से रुपए निकलने शुरू होगए। पहले दिन 80 हजार, 9 व 10 अगस्त को 40-40 हजार, 11 अगस्त को 40 हजार तथा 12 अगस्त को 6 हजार रुपए निकले। ओमवती को यह जानकारी 15 अगस्त को जब वे भिण्ड में रुपए निकालने पहुंची तब हुई। जिसकी सूचना उन्होंने अपने पति को दी।
दिल्ली से निकले रुपए
बुधवार को राजेश ने भिण्ड आकर पत्नी ओमवती के साथ सिटी कोतवाली में इस ठगी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि एटीएम से हुई इस निकासी के दौरान उनके या पत्नी के मोबाइल पर किसी तरह का मैसेज भी नहीं आया। बैंक में पासबुक में एंट्री कराने पर पता चला है कि ठगों ने उक्त रकम दिल्ली के हॉस्टल, छोटी सब्जी मण्डी, डिस्ट्रिक्ट सेंटर जनकपुरी तथा विकासपुरी इलाकों के एटीएम से निकाली है। राजेश ने बताया कि उसने बेटी की शादी के लिए रुपए एकत्रित किए थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
23 Aug 2018 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
