8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेरहवीं से खाना खाकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत

नहीं चला वाहन का पता, ड्राइवर फरार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gwalior Online

Jul 08, 2017

accident

accident

अकोड़ा
.
देहात थाना
अंतर्गत बाराकला के निकट एक
३५ वर्षीय व्यक्ति की सड़क
हादसे में मौत हो गई। मृतक
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पति
बताया गया है। पुलिस ने मामला
दर्ज कर दुर्घटनाकार वाहन
तथा आरोपी चालक की तलाश शुरू
कर दी है। हादसा शुक्रवार देर
रात करीब ११ बजे का बताया गया
है।

पुलिस
के अनुसार नगर परिषद अकोड़ा
के वार्ड १३ में आंगनबाड़ी
कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत
अनीता गोयल का पति महेश्वरी
गोयल पुत्र शिवचरण गोयल शुक्रवार
शाम आईटीआई के पास आयोजित
तेरहवीं में शामिल होने गए
थे।

बताया
गया है कि खाना खाने के उपरांत
वे मोटरसाकिल से घर जाने के
लिए देर रात रवाना हुए थे।
बताया गया है कि जैसे ही महेश्वरी
जाटव की मोटरसाइकिल बाराकला
के पास पहुंची तभी अज्ञात वाहन
के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर
मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि
महेश्वरी की घटनास्थल पर ही
मौत हो गई।