बताया
गया है कि खाना खाने के उपरांत
वे मोटरसाकिल से घर जाने के
लिए देर रात रवाना हुए थे।
बताया गया है कि जैसे ही महेश्वरी
जाटव की मोटरसाइकिल बाराकला
के पास पहुंची तभी अज्ञात वाहन
के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर
मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि
महेश्वरी की घटनास्थल पर ही
मौत हो गई।