
भिंड. भिंड में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक अंधेकत्ल का पुलिस ने जब खुलासा किया तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया। मृतक की हत्या उसी की पत्नी ने दी थी और इस वारदात में मृतक का भाई-भतीजा व पिता भी शामिल थे। जिन्होंने मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया था लेकिन पुलिस की तफ्तीश में उनका राज खुल गया। हत्या की वजह और भी हैरान कर देने वाली है..पढ़ें पूरा मामला...
पत्नी ने उजाड़ा अपना सुहाग
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि कुछ दिन पहले मालनपुर थाना क्षेत्र के तुकेडा में एक शख्स की लाश मिली थी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीएम रिपोर्ट में उसकी हत्या की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि हत्या की इस वारदात को मृतक की पत्नी ने ही अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत लेकर पूचताछ तो महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया।
बेटी को पीटा तो मार डाला
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति से कई सालों से विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन मृतक ने अपनी बेटी के साथ मारपीट की थी और ये बात पत्नी यानि बेटी की मां से बर्दाश्त नहीं हुई। बस इसी के बाद उसने पति की हत्या की साजिश रची और भतीजे के साथ मिलकर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर पति की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद पति के शव को लगाने में ससुर और देवर ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
Published on:
09 May 2023 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
