
चुनाव में हार और पद से हटाने के बाद डॉ गोविंद सिंह का सक्रिय राजनीति से सन्यास, यहां किया ऐलान
मध्य प्रदेश में 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा करने वाली कांग्रेस की अब प्रदेश में सिर्फ 66 सीटें ही बची हैं। प्रदेश में मिली करारी शिकस्त को देखते हुए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में नए सिरे से पार्टी को खड़ा करते हुए नए सिरे से लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ने अब सीनियर नेताओं को पीछे कर युवाओं के हाथों में पार्टी की कमान कमान सौंपी है। यही कारण है कि जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष, उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाकर पार्टी ने ये साफ कर दिया है कि अब से युवा नेता ही प्रदेश को लेकर चलेंगे।
हालांकि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अबतक वरिष्ठ नेताओं की भूमिका को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में कुछ सीनियर नेता अपनी हार से हताश हो गए हैं। यहां तक की उन्होंने अपने जीवन में कभी भी चुनाव न लड़ने का ऐलान ही कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी... पर हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता और लगातार सात बार के विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की, जिन्होंने अपने जीवन में कभी भी विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी है। सोमवार को उन्होंने अपनी विधानसभा लहार में आयोजित आभार सभा में 33 साल तक उन्हें विधायक बनाने के लिए जनता को आभार व्यक्त किया।
सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान
आभार सभा के दौरान मंच से लहार क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए भावुक शब्दों में डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि अब हम ना नेता प्रतिपक्ष हैं और ना भूतपूर्व विधायक। अब हम आपके लिए 1990 से पहले की तरह केवल डॉ गोविंद सिंह हैं। हमें अब इस जीवन में कभी विधायक का चुनाव नहीं लड़ना। आप लोग जिस चेहरे को निकालोगे जिस चेहरे पर विश्वास करोगे हम भी उसके लिए काम करेंगे।
फिर उठाए EVM पर सवाल
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने इस दौरान ईवीएम फ़र्ज़ीवाडे का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले EVM मशीनों में गड़बड़ी करने वाले कुछ लोग मिले थे, जिन्होंने डेमो दिखाया था कि किस तरह भाजपा और कांग्रेस के वोट मशीन में गड़बड़ किए जा सकते हैं ? उनका प्रमाण देख सब चौंक गए थे। उन्होंने आगे कहा कि इस बार के परिणाम देख यकीन हो गया कि ईवीएम मशीन से चुनाव नतीजे प्रभावित किये जा सकते हैं। डॉ सिंह ने कहा कि जनता से लेकर अधिकारी कह रहे थे कि कांग्रेस आएगी। सर्वे, मीडिया सब जगह कांग्रेस की सरकार बनने के दावे हो रहे थे, लेकिन हुआ वही जो अमित शाह ने कहा था। अमित शाह में 160 से ज्यादा सीटेंजीतने का दावा किया था और नतीजा आपके सामने हैं।
Published on:
18 Dec 2023 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
