सदर बाजार सहित विभिन्न मुख्य मार्गों के इर्दगिर्द सालों से अतिक्रमण किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। फुटपाथ पूरी तरह से गायब कर दिया गया है। इसके ऊपर कहीं स्थाई तो कहीं अस्थाई अतिक्रमण है। जिस फुटपाथ कारोबारी सालों से उपयोग कर रहे हैं अब जब उसके छोडऩे की बारी आई है तब अतिक्रामक परेशानी महसूस कर रहे हैं।