18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार अतिक्रमण की चपेट में, फुटपाथ और डिवाइडर्स पर भी सजती हैं दुकानें

शहर का सदर बाजार अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पा रहा है। पिछले रोज फुटपाथ साफ कराए जाने के लिए मुहिम भी चली लेकिन इसका आज विशेष प्रभाव नहीं दिखाई दिया।

2 min read
Google source verification

image

Shyamendra Parihar

Dec 19, 2015

भिंड। शहर का सदर बाजार अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पा रहा है। पिछले रोज फुटपाथ साफ कराए जाने के लिए मुहिम भी चली लेकिन इसका आज विशेष प्रभाव नहीं दिखाई दिया। बाजार में न केवल फुटपाथ पर बल्कि डिवाइडर पर भी दुकानें सजी हुई दिखाई दीं।

कई जगह हाथ ठेला भी लगे हुए दिखाई दिए। अस्त-व्यस्त सदर बाजार के हालात कभी सुधरेंगे भी या नहीं यह सवाल न केवल शहरवासियों बल्कि प्रशासन के लिए विचारणीय बना हुआ है। शुक्रवार को अतिक्रमण विरोधी मुहिम तो नहीं चली पर नगर पालिका के मदाखलत दस्ता प्रभारी के गुजरने पर जरूर हलचल मच गई।

सदर बाजार सहित विभिन्न मुख्य मार्गों के इर्दगिर्द सालों से अतिक्रमण किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। फुटपाथ पूरी तरह से गायब कर दिया गया है। इसके ऊपर कहीं स्थाई तो कहीं अस्थाई अतिक्रमण है। जिस फुटपाथ कारोबारी सालों से उपयोग कर रहे हैं अब जब उसके छोडऩे की बारी आई है तब अतिक्रामक परेशानी महसूस कर रहे हैं।

पिछले रोज हाथ ठेला वालों द्वारा कलेक्टर इलैया राजा टी से शिकायत की गई थी कि सदर बाजार में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ किराए पर उठा दिया गया है जिससे कई हाथठेला वाले यहां अपना कारोबार करने लगे हैं जिससे पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में बनाए गए अस्थाई हॉकर्स जोन में कारोबारी माहौल निर्मित नहीं हो पा रहा है।

इसके पश्चात दोपहर बाद नगर पालिका का मदाखलत दस्ता सदर बाजार में अतिक्रमण हटवाने निकला तब व्यापारियों के हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा। नागरिकों का कहना है कि अगर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जाना है तो इसके लिए प्रभावी मुहिम चलाना होगी और पुराने रेलवे स्टेशन पर अस्थाई हॉकर्स जोन में हाथ ठेला वालों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाना होंगी।

हॉकर्स जोन की अव्यवस्थाएं हों दूर
पुराने रेलवे स्टेशन के अस्थाई हॉकर्स जोन में न केवल धूल उड़ रही है बल्कि यहां आवारा पशुओं का जमावड़ा लग रहता है। इसके अलावा वाहनों का अघोषित स्टैंड भी बना हुआ है। यहां पहुंचाएं गए करीब पौने दो सौ ठेला वालों में मात्र आधा सैकड़ा ही रह गए हैं इनमें 20 करीब ठेला वाले ही कारोबार कर रहे हैं। इनका कहना है व्यवस्थाएं संभले तब यहां रौनक हो और कारोबार चल सके। जब तक व्यवस्थाएं नहीं होंगी तब परेशानी रहेगी।

सदर बाजार में हो प्रभावी कार्रवाई
अतिक्रमण हटाए जाने के लिए सदर बाजार में प्रभावी कार्रवाई की जाना चाहिए। जब फुटपाथ लोगों के लिए चलने के लिए उपयोग में आने लगेगा तब न केवल वाहन पार्किंग ठीक प्रकार से हो सकेगी बल्कि वाहनों की आवाजाही में भी अवरोध खत्म हो जाएगा। एक बार अतिक्रमण हटने के बाद पुन: अतिक्रमण न हो इसके लिए नगर पालिका की टीम बनाकर सतत रूप से निगरानी और कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होना चाहिए।

"सदर बाजार सहित अन्य इलाकों में अतिक्रमण हटवाए जाने के साथ ही अस्थाई हॉकर्स जोन को व्यवस्थित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अपेक्षित परिणाम शीघ्र ही परिलक्षित होंगे।"
बीबी अग्निहोत्री, एसडीएम एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी