23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतिशबाजी तैयार करने वाली गुमटी में विस्फोट, जनहानि नहीं

तेज धमाके की आवाज सुन सहमे ग्रामीण

less than 1 minute read
Google source verification

भिंड

image

Vikash Tripathi

Sep 22, 2022

आतिशबाजी तैयार करने वाली गुमटी में विस्फोट, जनहानि नहीं

आतिशबाजी तैयार करने वाली गुमटी में विस्फोट, जनहानि नहीं

आलमपुर, भिण्ड. आलमपुर थानांतर्गत आने वाले ग्राम गेथरी में गांव से बाहर आतिशबाजी तैयार करने बाली जगह पर रखी लोहे की गुमठी में अचानक आग लगी और जबरदस्त विस्फोट हो गया। जिससे लोहे की गुमठी के परखच्चे उड़ गए। जिस समय विस्फोट हुआ उस समय कोई वहां मौजूद नहीं था। बन्ने खां के अनुसार गांव से पांच सौ मीटर से अधिक दूर तलाव के किनारे दीपावली के लिए फटाखे तैयार करने के लिए एक लोहे की गुमठी में माल तैयार किया जा रहा था । बुधवार सुबह आठ बजे के आसपास गुमठी में धुआं उठा और जोरदार विस्फोट हो गया। जिस समय विस्फोट हुआ उस समय गुमठी के आसपास कोई मौजूद नहीं था। सुबह से ही बरसात हो रही थी और गुमठी में कोई लाइट कनेक्शन भी नहीं है। मंगलवार शाम से बुधवार सुबह विस्फोट होने तक हम या हमारे परिवार का कोई भी सदस्य वहां नहीं गया था। फिर आग कैसे लगी समझ से परे है। आतिशबाजी का हमारे पास लायसेंस भी है ।
गांव वालों की जानकारी के अनुसार विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि गांव वाले सहम गए । समझ नहीं आया कि क्या हुआ। एक किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।
&गेथरी गांव में आतिशबाजी बनाने वाले बन्ने खां जिस जगह पटाखे बनाने का काम करते थे , उस जगह रखी लोहे की गुमठी में अचानक विस्फोट हो गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई । आग किस वजह से लगी है इसकी पड़ताल की जा रही है।
केदार ङ्क्षसह यादव, थाना प्रभारी आलमपुर