7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले एवरेस्ट और अब विश्व की सबसे ऊंची मैराथन में बनाया रिकॉर्ड

भिण्ड के भगवान सिंह ने माइनस 45 डिग्री में पूरी की 21 किमी की हाफ मैराथन, गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

भिंड

image

Vikash Tripathi

Feb 26, 2024

पहले एवरेस्ट और अब विश्व की सबसे ऊंची मैराथन में बनाया रिकॉर्ड

पहले एवरेस्ट और अब विश्व की सबसे ऊंची मैराथन में बनाया रिकॉर्ड

भिण्ड. लद्दाख एडवेंचर स्पोट््र्स फाउंडेशन व भारतीय सेना की 14 कोर के सहयोग से संसार की सबसे ऊंची पैंगोंग फ्रोजन लेक मैराथन प्रतियोगिता में भिण्ड के भगवान ङ्क्षसह कुशवाह ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। माउंट एवरेस्ट फतह कर चुके भिण्ड के पर्वतारोही भगवान सिंह कुशवाह ने संसार की सबसे ऊंची पैंगोंग फ्रोजन लेक मैराथन प्रतियोगिता में भी इतिहास रच दिया है।भिण्ड के सुल्तान सिंह का पुरा निवासी भगवान सिंह ने इसमें विश्व रिकॉर्ड बनाया है। लद्दाख एडवेंचर स्पोट्र्स फाउंडेशन व भारतीय सेना की 14 कोर ने संयुक्त रूप से इस मैराथन का आयोजन किया था।
दो घंटे 45 मिनट में पूरी की मैराथन
मैराथन में ं 120 धावक शामिल हुए। इनमें 15 इंटरनेशनल और 20 आर्मी के धवकों ने भाग लिया था। भगवान ङ्क्षसह कुशवाह ने बताया मैराथन 4 घंटे में पूरी करनी थी, लेकिन उन्होंने 2 घंटे 45 मिनट में 21 किमी की कठिन दौड़ को पूरा कर देश ही नहीं बल्कि विश्व में कीर्तमान रच दिया।
युवा पीढ़ी के लिए पेश की मिशाल
भगवान ङ्क्षसह युवा पीढ़ी के लिए मिशाल हैं। उन्होंने पत्रिका से चर्चा करते हुए कहा कि यह रिकॉर्ड मेरा नहीं, पूरे जिले वासियों का है। भिण्ड की माटी से अब प्रतिभाएं जन्म ले रही हैं, जो देश ही नहीं विदेशों में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। भगवान ङ्क्षसह ने बताया युवा किसी भी क्र्षेत्र में मन लगाकर काम करें। व्यक्ति के अंदर प्रतिभा है तो उसे कामयाब होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है।