27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाके पर लूट की साजिश रचते चार दबोचे

लूट की योजना बनाते चार हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बंदूक, एक अधिया, तीन कट्टे एवं चोरी की चार बाइकों के अलावा 13 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gwalior Online

Mar 31, 2015

भिंड। अमायन थाना क्षेत्र के रेत खदान के रॉयल्टी नाके पर लूट की योजना बनाते चार हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बंदूक, एक अधिया, तीन कट्टे एवं चोरी की चार बाइकों के अलावा 13 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। बताया गया है कि ये बदमाश पिछले एक माह में मौ, अमायन, भारौली एवं लहार क्षेत्र में आधा दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

एएसपी अमृत मीना के मुताबिक 29 मार्च को थाना प्रभारी अमायन विनोद छावई को सूचना मिली कि अड़ोखर पर स्थित रेत खदान के रॉयल्टी नाके पर डकैती की वारदात को अंजाम देने के इरादे से कुछ हथियारबंद बदमाश बरेठी खुर्द के बीहड़ में घूम रहे हैं, जिस पर एसएसपी द्वारा बदमाशों की घेराबंदी के लिए सरहदी थाना भारौली एवं मेहगांव के थाना प्रभारियों को भी मय बल के सहयोग के लिए रवाना किया। पुलिस दल ने देर शाम बदमाशों को बीहड़ में घेर लिया, इस दौरान गिरोह के सरगना विनोद निवासी सड़ा मेहगांव के अलावा सदस्य राजवीर सिंह निवासी मोहर का पुरा, राहुल सिंह राजपूत निवासी पिपरौली मेहगांव एवं समरथ सिंह राजपूत निवासी सिंध खेरिया मेहगांव को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बाकी चार साथी सतेंद्र सिंह राजपूत निवासी सिंध खेरिया, डबलू राजपूत पुरा बड़ेरा, गोलू राजपूत अड़ोखर एवं राहुल राजपूत रुरई आलमपुर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कुबूल किया है कि वे राहजनी एवं लूट की वारदातों में संलिप्त होकर गुजरे एक माह में आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।