एएसपी अमृत मीना के मुताबिक 29 मार्च को थाना प्रभारी अमायन विनोद छावई को सूचना मिली कि अड़ोखर पर स्थित रेत खदान के रॉयल्टी नाके पर डकैती की वारदात को अंजाम देने के इरादे से कुछ हथियारबंद बदमाश बरेठी खुर्द के बीहड़ में घूम रहे हैं, जिस पर एसएसपी द्वारा बदमाशों की घेराबंदी के लिए सरहदी थाना भारौली एवं मेहगांव के थाना प्रभारियों को भी मय बल के सहयोग के लिए रवाना किया। पुलिस दल ने देर शाम बदमाशों को बीहड़ में घेर लिया, इस दौरान गिरोह के सरगना विनोद निवासी सड़ा मेहगांव के अलावा सदस्य राजवीर सिंह निवासी मोहर का पुरा, राहुल सिंह राजपूत निवासी पिपरौली मेहगांव एवं समरथ सिंह राजपूत निवासी सिंध खेरिया मेहगांव को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बाकी चार साथी सतेंद्र सिंह राजपूत निवासी सिंध खेरिया, डबलू राजपूत पुरा बड़ेरा, गोलू राजपूत अड़ोखर एवं राहुल राजपूत रुरई आलमपुर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कुबूल किया है कि वे राहजनी एवं लूट की वारदातों में संलिप्त होकर गुजरे एक माह में आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।