9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आपके बेटे ने किया है रेप’, कॉल आते ही पिता के पैरोंं तले खिसकी जमीन, जानें फिर क्या हुआ

शहर में नए तरीके से ठगी का मामला सामने आया है...आप भी रहें अलर्ट...

2 min read
Google source verification

भिंड

image

Sanjana Kumar

Feb 06, 2024

fraud_thagi_new_trend_by_a_call_and_accused_your_family_mambers.jpg

शहर में नए तरीके से ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। सदर बाजार में मेघा टाइङ्क्षपग के संचालक सचिन जैन को एक अज्ञात नंबर से कॉल करके उनके बेटे को दिल्ली के एक गैंगरेप में शामिल होने की बात कहकर एक रोते हुए लड़के की आवाज सुनाकर डराने का प्रयास किया गया। जब साथी ने मोबाइल लेकर बात की और ट्रेकिंग कर कार्रवाई की चेतावनी दी तो कॉल काट दिया। पुलिस अधीक्षक से की शिकायत भयभीत कारोबारी ने तुरंत ही पुलिस अधीक्षक और शहर कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया। सचिन ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे उनके मोबाइल नंबर पर दिल्ली से सीआडी विभाग से रणधीर ङ्क्षसह नाम बताकर काल आई। 892354314243 नंबर से कॉल आया। उसने कारोबारी के बेटे का नाम लेकर पूछा कि उसके पिता बोल रहे हैं, हां में जवाब देने पर दूसरी ओर से आवाज आई कि दिल्ली में एक गैंगरेप हुआ है, चार लडक़े पकड़े गए हैं, जिसमें उनका बेटा भी शामिल है।

रोते हुए लड़की की सुनाई आवाज

इसके साथ ही उसने किसी अज्ञात रोते हुए लडक़े की आवाज सुना दी। लेकिन कारोबारी समझ गए कि उनके बेटे की आवाज नहीं है। सामने वाले ने बेटे को केस में फंसने से बचाने के लिए पैसे लगने की बात कही। उसी समय आवेदक के एक परिचित वहां बैठे थे जब उन्होंने मोबाइल लेकर कार्रवाई की धमकी दी तो दूसरी ओर से कॉल काट दिया गया। इसके बाद ङ्क्षचतित कारोबारी ने अपने बेटे से बात की जो दिल्ली में पढ़ रहा है। बेटे ने बताया कि वह इस वक्त कॉलेज में है। इसके बाद कारोबारी ने एक आवेदन पुलिस अधीक्षक एवं शहर कोतवाली में दिया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : चीन और पाकिस्तान की सैर पर गए गिद्धों को याद आया अपना घर, बुंदेलखंड लौटे