
शहर में नए तरीके से ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। सदर बाजार में मेघा टाइङ्क्षपग के संचालक सचिन जैन को एक अज्ञात नंबर से कॉल करके उनके बेटे को दिल्ली के एक गैंगरेप में शामिल होने की बात कहकर एक रोते हुए लड़के की आवाज सुनाकर डराने का प्रयास किया गया। जब साथी ने मोबाइल लेकर बात की और ट्रेकिंग कर कार्रवाई की चेतावनी दी तो कॉल काट दिया। पुलिस अधीक्षक से की शिकायत भयभीत कारोबारी ने तुरंत ही पुलिस अधीक्षक और शहर कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया। सचिन ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे उनके मोबाइल नंबर पर दिल्ली से सीआडी विभाग से रणधीर ङ्क्षसह नाम बताकर काल आई। 892354314243 नंबर से कॉल आया। उसने कारोबारी के बेटे का नाम लेकर पूछा कि उसके पिता बोल रहे हैं, हां में जवाब देने पर दूसरी ओर से आवाज आई कि दिल्ली में एक गैंगरेप हुआ है, चार लडक़े पकड़े गए हैं, जिसमें उनका बेटा भी शामिल है।
रोते हुए लड़की की सुनाई आवाज
इसके साथ ही उसने किसी अज्ञात रोते हुए लडक़े की आवाज सुना दी। लेकिन कारोबारी समझ गए कि उनके बेटे की आवाज नहीं है। सामने वाले ने बेटे को केस में फंसने से बचाने के लिए पैसे लगने की बात कही। उसी समय आवेदक के एक परिचित वहां बैठे थे जब उन्होंने मोबाइल लेकर कार्रवाई की धमकी दी तो दूसरी ओर से कॉल काट दिया गया। इसके बाद ङ्क्षचतित कारोबारी ने अपने बेटे से बात की जो दिल्ली में पढ़ रहा है। बेटे ने बताया कि वह इस वक्त कॉलेज में है। इसके बाद कारोबारी ने एक आवेदन पुलिस अधीक्षक एवं शहर कोतवाली में दिया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
06 Feb 2024 08:51 am
Published on:
06 Feb 2024 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
