24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तों ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए आपत्तिजनक फोटो, लड़की ने उठा लिया खौफनाक कदम

भिण्ड। सोशल मीडिया पर दोस्तों द्वारा आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने से आहत 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार रात 9 बजे की है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने शव लेने से इनकार कर दिया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

भिंड

image

Astha Awasthi

Sep 24, 2023

gettyimages-1284593502-170667a.jpg

Girl commits suicide

सूचना पर डीएसपी पूनम थापा मौके पर पहुंचीं और जांच कर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन अस्पताल से शव लेकर गए। शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे घर के कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काजल को फंदे पर लटका देख परिजन ने पुलिस को सूचना दी। युवती के भाई ने आरोप लगाया कि बहन के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दिए थे। जिससे आहत होकर काजल ने फांसी लगा ली।

पूनम थापा, डीएसपी का कहना है कि युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजन ने बताया कि युवती के कुछ आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए थे। मामले की जांच साइबर सेल की टीम कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

शव ले जाने का तैयार नहीं परिजन

युवती के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया गया। लेकिन परिजनों ने शव ले जाने से इनकार कर दिया। मौके पर बरोही थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह भदौरिया ने समझाइश दी, लेकिन परिजन नहीं माने। बाद में एसडीओपी पूनम थापा सहित भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा। एसडीओपी की समझाइश पर परिवार के लोग माने और शव ले जाकर अंतिम संस्कार किया।