धर्म: आधी सदी के बाद गोपालसरकार निकलेंगे पटरानियों के साथ
24 सिंतबर को गोपाल सरकार अपनी दोनो पटरानियों के साथ नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। यह शाही सवारी करीब 50 साल के बाद निकल रही है।
भिंड। 24 सिंतबर गुरूवार का दिन शहरवासियों के लिए कुछ खास रहेगा, क्योंकि गोपाल सरकार अपनी दोनो पटरानियों के साथ नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। ऐसा बताया गया है कि यह शाही सवारी करीब 50 साल के बाद निकल रही है। ऐसे में सभी के लिए खास मौका होगा।
भिंड के तैय्यरा वाले बाबा गद्दी के महंत अवतारीदास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपाल सरकार की शोभा यात्रा किले से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण करेंगे और फिर उनकी शाही यात्रा जलविहार के लिए गौरी सरोवर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस शाही यात्रा के दर्शन मात्र से ही पुण्यों की प्राप्ति होती है।