7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दादा-चाचा ने रचा षडय़ंत्र

बड़े भाई की मौत के बाद फर्जी वसीयत पेश कर जमीन हड़पने का है आरोप, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gwalior Online

Jul 01, 2017

भिण्ड.
बड़े भाई की
मौत उपरांत उसके हिस्से की
जमीन हड़पने के लिए फर्जी
वसीयत तैयार कर पेश करने के
आरोप में पिता पुत्र के खिलाफ
देहात थाना पुलिस ने धोखाधड़ी
का मामला दर्ज किया है।

टीआई
शेर सिंह बड़ौनियां के अनुसार
फरियादी कमलेश देवी पत्नी
मदन मोहन सिंह तोमर निवासी
हनुमाननगर गोला का मंदिर
ग्वालियर ने शिकायत में बताया
कि १० अगस्त २०१६ को उसके पति
का देहांत हो गया था। पति की
मौत के बाद उसके देवर वीवीएस
तोमर उर्फ बृजभूषण सिंह पुत्र
मोहर सिंह तोमर भटपुरा लहार
भिण्ड एवं उसके पुत्र आशू तोमर
उर्फ अभय प्रताप सिंह तोमर
ने उसके हिस्से की जमीन हड़पने
की नियत से फर्जी वसीयत तैयार
कर नामांतरण की प्रक्रिया
पूरी कराने के लिए पेश कर दी,
जबकि कथित रूप
से तैयार की गई वसियत पर किए
गए दस्तखत उसके पति के नहीं
हैं। शिकायत की जांच उपरांत
पुलिस ने आरोपी वीवीएस तोमर
उर्फ बृजभूषण सिंह एवं उसके
बेटे आशू तोमर उर्फ अभयप्रताप
सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर
उनकी गिरफ्तारी के प्रयास
शुरू कर दिए हैं।