ने
शिक्षिका को स्कूल से सुरक्षित
घर पहुंचाया। पीडि़त शिक्षिका
ने बताया कि उक्त लोग अपराधी
किस्म के हैं और आए दिन रुपयों
की मांग करते हैं। विद्यालय
में एक भी पुरुष स्टाफ नहीं
है तीनों महिला शिक्षक होने
से ये लोग परेशान करते हैं।
दबोह पुलिस ने इन आरोपियों
में से राकेश दोहरे को तो जिला
बदल होने के अपराध में गिरफ्तार
कर लिया है। मगर उम्मेद दोहरे
नाम का व्यक्ति अभी भी स्कूल
में दहशत का माहौल बनाए हुए
है। पीडि़त शिक्षिका ने बताया
कि उन्होंने दबोह पुलिस थाने
जाकर इन अपराधियों के खिलाफ
कार्रवाई के लिए आवेदन दिया
है।