7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्टरनी रहना है तो पैसे दो वरना

स्कूल में सहायक अध्यापिका से अभद्रता, सरकारी कागजात फाड़े पन्नापुरा गांव में आवार किस्म के अवैध रुपए मांगते हैं शिक्षिकाओं से

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gwalior Online

Jul 15, 2017

school

school

दबोह
.
निकटवर्ती
गांव पन्नापुरा प्राथमिक
विद्यालय में गत दिवस स्कूल
प्रभारी सहायक अध्यापिका के
साथ गांव के कुछ लोगों ने उस
समय न सिर्फ गाली
-
गलौज
कर अभद्रता की बल्कि उसे जान
से मारने की धमकी भी दी। उक्त
शिक्षिका ने इस संबंध में
स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज
कराई है।

पुलिस को दिए
आवेदन में पीडि़त सहायक
अध्यापिका रमा दोहरे ने बताया
की वह विद्यालय समय में बच्चों
को किताबें वितरित कर रही थी
इसी दौरान गांव के उम्मेद
दोहरे पुत्र रामदास और राकेश
दोहरे पुत्र सेवाराम लाठी
लेकर स्कूल में घुस और और
गाली
-
गलौज
करने लगे साथ ही नौकरी न करने
की धमकी देने लगे । उक्त लोगों
ने सरकारी रजिस्टर फाड़ दिया
और कागजों को तितर
-
बितर
कर दिया। शिक्षिक ने तत्काल
मोबाइल से
100
डायल
पर पुलिस को सूचना दी मौके प
पुलिस पहुंची तो उक्त लोग भाग
गए।


डायल
100
ने
शिक्षिका को स्कूल से सुरक्षित
घर पहुंचाया। पीडि़त शिक्षिका
ने बताया कि उक्त लोग अपराधी
किस्म के हैं और आए दिन रुपयों
की मांग करते हैं। विद्यालय
में एक भी पुरुष स्टाफ नहीं
है तीनों महिला शिक्षक होने
से ये लोग परेशान करते हैं।
दबोह पुलिस ने इन आरोपियों
में से राकेश दोहरे को तो जिला
बदल होने के अपराध में गिरफ्तार
कर लिया है। मगर उम्मेद दोहरे
नाम का व्यक्ति अभी भी स्कूल
में दहशत का माहौल बनाए हुए
है। पीडि़त शिक्षिका ने बताया
कि उन्होंने दबोह पुलिस थाने
जाकर इन अपराधियों के खिलाफ
कार्रवाई के लिए आवेदन दिया
है।