9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana: दो महीने से खाते में नहीं आई लाड़ली बहना योजना की किस्त

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना में भ्रष्टाचार का मामला आया सामने.. 2 महीने से लाड़ली बहनों के खाते में योजना की किस्त की राशि नहीं आई है..।

2 min read
Google source verification
Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए लाड़ली बहना योजना चला रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रूपए की किस्त प्रदेश सरकार की ओर से डाली जाती है। लेकिन मध्यप्रदेश के भिंड में लाड़ली बहना योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यहां कई महिलाओं के खातों में पिछले 2 महीने से लाड़ली बहनों के खातों में किस्त के पैसे नहीं आए हैं।

लाड़ली बहना योजना के पैसे खाते में न आने के कारण हितग्राही महिलाएं अब अधिकारियों के चक्कर लगा रहीं हैं। लाड़ली बहनों ने महिला बाल विकास अधिकारी एवं संबंधित बैंकों को इसके लिए आवेदन भी दिया है। बताया जा रहा है कि कई महिलाओं के आवेदन अधिकारियों को मिले हैं। जिनमें लाड़ली बहना योजना की किस्त का पैसा दो महीने से महिलाओं के खातो में नहीं पहुंचा है। हैरानी की बात ये भी है कि लाड़ली बहना योजना का पैसा तो इन महिलाओं को नहीं बल्कि साथ ही जो सब्सिडी मिलती थी वो भी उनके खातों में नहीं आई है।


यह भी पढ़ें- एमपी को 15 जनवरी तक मिल सकता है नया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, ये हैं दावेदार

वहीं इस पूरे मामले में सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर राम सोलंकी ने कहा कि टेक्निकल खराबी होने के कारण जो सेंट्रल बैंक में खाते हैं उन खातों का पैसा अन्य खाते में चला गया है। जिन खातों में पैसा गया है उनमें एक स्टूडेंट का खाता है जिसे बंद कर दिया गया है। लाड़ली बहनाओं के अलावा जो सब्सिडी मिलती थी वह भी प्राइवेट खाते में चली गई है। जिसको लेकर हमने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर पूरी जानकारी भेज दी है। वहीं इस पूरे मामले में भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए आदेश दिए थे। जांच के बाद संबंधित अधिकारियों को जानकारी भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें- नए साल में लाड़ली बहनों की लॉटरी, सरकार ने की बड़ी तैयारी