नगर
के लश्कर रोड स्थित एसबीआई
शाखा के पास खड़ी है। कार में
तीन संदिग्ध व्यक्ति सवार
हैं। तश्तीक के लिए सिटी कोतवाली
पुलिस को भेजा गया जहां मौके
पर कार में रणजीत सिंह पुत्र
कुलबीर सिंह निवासी राजसथल
थाना नारनोधा जिला हिसार
हरियाणा बैठा हुआ मिला जबकि
उसके दो साथी सतीश पुत्र
प्रेमचंद्र व महेंद्र सिंह
पुत्र जगदीश सिंह निवासीगण
राजसथल जिला हिसार हरियाणा
एटीएम केबिन में किसी खाता
धारक का एटीएम बदलने की फिराक
में थे। दोनों से एटीएम केबिन
में खड़े होने की वजह पूछी तो
वह बता नहीं पाए।