7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे का शौक पूरा करने बनाते थे मासूमों को अपना शिकार

40 एटीएम कार्ड, एक कार तथा तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं, 95 हजार रुपयों की बरामदगी के लिए एक आरोपी को पुलिस हरियाणा साथ लेकर गई है

2 min read
Google source verification

image

Gwalior Online

Jul 01, 2017

police

police

भिण्ड
.
प्रदेश के
विभिन्न जिलों में एटीएम बूथ
के अंदर लोगों को चकमा देकर
उनके कार्ड बदलकर उनके खाते
से रकम चोरी कर ले जाने वाले
गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस
ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों से
40
एटीएम
95
हजार
रुपए बरामद करने के लिए एक
आरोपी को पुलिस के साथ उसके
गृहगांव हरियाणा ले जाया गया
है। यहां बता दें कि आरोपी
स्मैक औ ब्राउन शुगर का नशा
करने के आदी हैं।

पुलिस
अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह के
अनुसार
30
मई
2017
को
प्रताप सिंह पुत्र हाकिम सिंह
निवासी आर्य नगर का एटीएम
कार्ड बदलकर गिरोह द्वारा
80
हजार रुपए आहरण
कर लिए थे। इससे पूर्व १६ मई
को सुनील सिंह पुत्र गंभीर
सिंह निवासी बबेड़ी ने के बैंक
खाते से गिरोह के सदस्यों ने
प्रायवेट बस स्टैण्ड पर एटीएम
कार्ड बदलकर उसके अकॉउंट से
18
हजार
रुपए चोरी कर लिए थे।
18
जून को सुल्तान
पटेल पुत्र हुकुम सिंह पटेल
निवासी सिमरिया पन्ना का लश्कर
रोड स्थित यूनियन बैंक के
एटीएम केबिन में रुपए निकालने
के दौरान कार्ड बदल लिया गया
था।
गिरोह
के सदस्य उसके खाते से
15,558
रुपए निकाल
ले गए थे। एसपी के अनुसार २९
जून को सूचना कर बताया कि
स्विफ्ट कार क्रमांक
21
के
7163
नगर
के लश्कर रोड स्थित एसबीआई
शाखा के पास खड़ी है। कार में
तीन संदिग्ध व्यक्ति सवार
हैं। तश्तीक के लिए सिटी कोतवाली
पुलिस को भेजा गया जहां मौके
पर कार में रणजीत सिंह पुत्र
कुलबीर सिंह निवासी राजसथल
थाना नारनोधा जिला हिसार
हरियाणा बैठा हुआ मिला जबकि
उसके दो साथी सतीश पुत्र
प्रेमचंद्र व महेंद्र सिंह
पुत्र जगदीश सिंह निवासीगण
राजसथल जिला हिसार हरियाणा
एटीएम केबिन में किसी खाता
धारक का एटीएम बदलने की फिराक
में थे। दोनों से एटीएम केबिन
में खड़े होने की वजह पूछी तो
वह बता नहीं पाए।
तलाशी
के दौरान आरोपियों के कब्जे
से विभिन्न राष्ट्रीयकृत व
प्रायवेट बैंकों के ४० एटीएम
,
तीन मोबाइल
एवं एक कार बरामद की गई है।
95
हजार रुपए की
बरामदगी के लिए एक आरोपी को
हिसार हरियाणा उसके गृहगांव
पुलिस के साथ लेजाया गया है।
गिरोह द्वारा अन्य जिलों में
की गई वारदातों और उनके माल
की बरामदगी के लिए चार दिन की
पीआर पर रखा गया है।


जेब
कतरों से खरीदे गए थे एटीएम
कार्ड

आरोपियों
ने पूछताछ में पुलिस को बताया
कि एटीएम केबिन में अनाड़ी
खाता धारकों के कार्ड बदलने
के लिए असली कार्ड उन्होंने
जेब कतरों से
50
से
70
रुपए
प्रति कार्ड की दर से क्रय किए
थे। ऐसे में वे उन्हीं बैंक
खाता धारकों को निशाना बनाते
थे जब वे बैलेंस चेक कर रहे
होते या रुपए आहरण कर रहे होते
थे।