21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारा पहुंचा 47 पर, दोपहर में सडक़ों परपसरा सन्नाटा

चार दिन में अधिकतम तापमान 5.6 डिग्री उछलकर शनिवार को दोपहर में 46.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। रात का तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया। रात के तापमान में चार दिन में महज 2.7 डिग्री सेल्सियस की ही वृद्धि हुई है।

2 min read
Google source verification
भिण्ड  में  पारा 47 पर, सडक़ों पर सन्नाटा

इंदिरा गांधी चौराहे पर दोपहर मेंपसरा सन्नाटा।

भिण्ड. शनिवार को सुबह से ही चटक धूप निकलने से गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन दोपहर में तो मुख्य चौराहों, व्यस्ततम प्रमुख सडक़ों पर इक्का-दुक्का लोग ही आते-जाते दिखे।
इन दिनों सुबह साढ़े पांच बजे के पहले हो जाने और सूर्यास्त 6.52 के बाद होने से दिन 13 घंटे से भी बड़ा हो रहा है। इसलिए दोपहर का वक्त काटना लोगों को मुश्किल होता है। लेकिन गर्मी की वजह से लोग बहुत ही कम घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऊमरी से आए निशांत कुमार का कहना था कि 10 बजे से गांव से चलने के बावजूद रास्ते में धूप की वजह से दो जगह रुककर पानी पीना पड़ा। वहीं गर्मी में बिजली की भी खपत बढऩे से ट्रिपिंग और फाल्ट की समस्या भी बढ़ी है। वाटरवक्र्स फीडर से जुड़े कई मोहल्लों में सुबह करीब पांच बजे से बिजली की आवाजाही शुरू हो गई। इससे आर्यनगर, सैनिक कॉलोनी के अलावा हाउसिंग कॉलोनी, इटावा रोड क्षेत्र में भी बिजली का बार-बार आना-जाना लगा रहा। आर्यनगर निवासी अभिषेक का कहना था कि सुबह आठ बजे के बाद तक तो बिजली का आना-जाना लगा रहने से नलों से पानी लेने में व्यावहारिक समस्या आई।
गौरी रोड पर भी सामान्य दिनों में दोपहर के समय लोगों का निरंतर आना-जाना लगा रहता है, लेकिन दो दिन से गर्मी अधिक पडऩे के कारण सन्नाटा रहता है। शुक्रवार को दिन का तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो शनिवार को बढक़र 46.9 तक पहुंच गया। 2.1 डिग्री सेल्सियस तापमान एक दिन में बढ़ा और रात के तापमान में भी 1.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल कहते हैं कि इस मौसम में सीधी धूप में बहुत आवश्यक होने पर ही पूरी सावधानी के साथ निकलें। तरल पदार्थ ज्यादा लें और बासी या गरिष्ठ भोजन से भी बचें। छाछ, दही, लस्सी एवं शर्बत के साथ सुपाच्य और हल्का भोजन करें यदि लू का असर अनुभव हो तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।
कब कितना दर्ज किया तापमान
तारीख अधि. न्यून.
13 मई 46.9 22.7
12 मई 45.8 21.5
11 मई 44.5 20.5
10 मई 41.3 20.0
09 मई 43.3 21.0
08 मई 43.8 23.3
07 मई 42.3 22.0