
मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने SP मनीष खत्री को लगाई फटकार
भिंड. एमपी के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया भिंड के दौरे पर आए। वे भिंड जिला मुख्यालय पर विकास कार्याें की समीक्षा करने आए थे। उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मिले। इस दौरान मंत्री सिसौदिया तब गुस्सा उठे जब उन्हें पता चला कि भिंड के एसपी या एडिशनल एसपी यहां नहीं आए हैं। राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री होने के नाते महेंद्रसिंह सिसौदिया के आगमन पर जिले के दोनों वरिष्ठतम पुलिस अधिकारियों को यहां उपस्थित रहना था पर ऐसा नहीं हुआ।
पंचायत मंत्री भिंड में दो दिवसीय दौरे पर थे। पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद मंत्री महेंद्र सिंह सिसाैदिया भिंड से रवाना होकर रावतपुरा धाम पहुंचे। उन्होंने यहां मंदिर के महंत संत रविशंकर महाराज से मुलाकात की और पूजा- अर्चना भी की। उन्होंने रावतपुरा धाम पर ही रात्रि विश्राम किया।
चंबल के आईजी को मोबाइल किया और कैबिनेट मंत्री के प्रोटोकॉल के संबंध में तस्दीक की- भिंड से रावतपुरा धाम जाने के पहले जब उन्हें भिंड एसपी मनीष खत्री नहीं दिखे तो उन्होंने सीधे फोन लगाकर एसपी को फटकार लगाना शुरु कर दिया। मंत्री ने पहले चंबल के आईजी को मोबाइल किया और कैबिनेट मंत्री के प्रोटोकॉल के संबंध में तस्दीक की। इसके बाद उन्होंने भिंड एसपी मनीष खत्री को फोन लगाकर प्रोटोकॉल की याद दिलाते कहा कि आप गैरहाजिर रहे, ये रवैया उचित नहीं है।
भिंड एसपी मनीष खत्री ने नहीं आने की कोई वजह बताई -भिंड एसपी मनीष खत्री ने नहीं आने की कोई वजह बताई तो मंत्री सिसौदिया ने कहा आपको मुझे मोबाइल पर बताना चाहिए था। दिस इज नोट प्रोपर एक्सक्यूज, यू शुड हैव सेंड इयोर एडिशनल एसपी ओल शो, एटलीज यू शुड कॉल्ड मी, इसको ध्यान में रखिए अदरवाइज, आई एम नोट देट टाइप ऑफ मंत्री, आईएम नोट गोइंग टू टोलरेट ऑल दिस।
Published on:
23 May 2023 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
