
ग्राहक बनकर दुकान में घुसे बदमाशों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा, मारपीट CCTV में कैद
मध्य प्रदेश के भिंड में पुलिस के तमाम दावों के बीच अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली शहर के बजरिया स्थित एक दुकान पर, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर दुकानदार और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की है। मारपीट की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात के बाद दुकानदार ने बदमाशों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि, ताजा मारपीट का मामला भिंड शहर के सिटी कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मुख्य बाजार बजरिया में स्थित कपड़े की दुकान का है। यहां दुकान में कपड़े लेने ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने पहले तो दुकान मालिक से बहश शुरु की, फिर लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों को डंडों से बेरहमी से पीटा। साथ ही, उसके कपड़े भी फाड़ दिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
CCTV में कैद हुई मारपीट की वारदात
वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। इधर, दिनदहाड़े हुई घटना से बाजार में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Published on:
02 Feb 2023 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
