6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

सड़क पर दौड़ते-दौड़ते बाइक ने पकड़ ली आग, दो लोग झुलसे

moving bike caught fire: चलती बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों घायलों को ग्वालियर अस्पताल रिफर किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भिंड

image

Akash Dewani

May 28, 2025

moving bike caught fire due to which 2 people riding on it got severely burnt in bhind mp

चलती बाइक में अचानक आग लग गई (फोटो सोर्स- AI)

moving bike caught fire:भिण्ड के लहार थाना क्षेत्र में भिण्ड-भांडेर रोड पर एक चलती बाइक में आग भड़क गई। जिससे बाइक पर बैठे दो लोग झुलस गए। गंभीर हालत में परिजन घायलों को सिविल अस्पताल लहार लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना सोमवार रात 9.30 बजे की है। जिला अस्पताल में देर रात घायलों को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर जेएएच ग्वालियर रेफर कर दिया है।

घर से कुछ ही दूर बाइक में लगी आग

जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय प्रिंस सोनी पुत्र श्याम सोनी निवासी वार्ड सात लहार सोमवार की रात मोहल्ले के 52 वर्षीय श्याम सोनी पुत्र बजबिहारी सोनी के साथ बाइक से भिण्ड की ओर निकले थे। घर से कुछ दूरी पर निकले ही थे कि भिण्ड-भांडेर रोड पर बाइक में आग लग गई। बाइक चला रहे प्रिंस और पीछे बैठे श्याम सोनी को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

आसपास के लोगों ने किसी तरह से दोनों को आग की लपटों से बचाया। बताया गया टंकी के नीचे पेट्रोल लीक होकर इंजन पर गिर रही थी। प्लग से शॉर्ट सर्किट होने के कारण अचानक आग बाइक में लग गई। दोनों ही लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में प्रिंस का बायां हाथ बुरी तरह से झुलसा है।