
भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर बसपा का दामन थामने वाले पूर्व विधायक रसाल सिंह ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। बिना लाव-लश्कर से आए रसाल सिंह ने लहार के रिटर्निंग ऑफीसर नवनीत शर्मा को नामांकन दिया। वहीं भिण्ड से बसपा प्रत्याशी रक्षपाल सिंह ने रिटर्निंग आफिसर रवि मालवीय को नामांकन दिया। वहीं अटेर से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद ने भी नामांकन भरा।
आज चार प्रत्याशी भरेंगे नामांकन
गुरुवार को प्रमुख दलों के चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भरने की सूचना जारी हुई है। इनमें भिण्ड से चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, लहार से डॉ. गोविंद सिंह एवं अटेर से हेमंत कटारे कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में और लहार से अंबरीश शर्मा भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। रसाल सिंह अपने साथ पांच लोग लेकर कलेक्टर कार्यालय स्थित लहार विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयार रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष में पहुंचे और नामांकन जमा कराया।
Updated on:
26 Oct 2023 07:46 am
Published on:
26 Oct 2023 07:38 am
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
