19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर का बड़ा एक्शन…126 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता निलंबित, ये है वजह

mp news: अपार आईडी बनाने में लापरवाही बरतने पर 126 प्राइवेट स्कूलों पर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई...।

less than 1 minute read
Google source verification
bhind news

mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्राइवेट स्कूलों की लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मामला भिंड जिले का है जहां कलेक्टर ने एक साथ 126 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता निलंबित कर दी है। स्कूल प्रबंधन द्वारा अपार आईडी बनाने में लापरवाही बरतने के कारण ये एक्शन लिया गया है। कलेक्टर ने ये भी साफ कर दिया है कि जब तक स्कूल प्रबंधन अपार आईडी निर्माण कार्य पूरा कर उसका प्रमाण प्रस्तुत नहीं करेंगे, तब तक उनकी मान्यता बहाल नहीं की जाएगी।

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 126 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता निलंबित करने का आदेश जारी किया है । कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार की योजना अंतर्गत प्रदेश में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स की अपार APAAR आईडी बनाई जानी है। इसके लिए निजी स्कूल संचालकों को कई बार बैठक और व्हाट्सएप के जरिए निर्देशित किया गया था। अपार आईडी बनाने का काम 29 जनवरी 2025 से शुरू करने के लिए कहा गया था लेकिन कई स्कूलों ने इसे शुरू नहीं किया गया।


यह भी पढ़ें- एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप


जिन स्कूलों में अपार आईडी बनाने का काम शुरू नहीं किया गया था उन्हें 30 जनवरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया लेकिन उनने नोटिस का भी जवाब नहीं दिया। जिसके कारण अब ऐसा करने वाले 126 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता निलंबित कर दी गई है। जब तक ये स्कूल अपार आईडी निर्माण का काम पूरा कर उसका प्रमाण पत्र नहीं प्रस्तुत करेंगे तब तक उनकी मान्यता बहाल नहीं की जाएगी।


यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा गए महाकुंभ, इधर बेटी को रेप कर छत से फेंका, 4 लोगों पर आरोप