
objectionable language against collector MP News (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया एक्स )
MP News:भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ अभद्र भाषा और धमकी देने वाले आजाद समाज पार्टी के तीन नेताओं पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। भिण्ड एसडीएम अखिलेश शर्मा की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने पार्टी के सेंवढ़ा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दामोदर यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र विद्रोही और युवा मोर्चा के संभागीय सचिव सौरभ त्रिवेदी के खिलाफ धमकी, भड़काऊ भाषण, जातिगत वैमनस्य फैलाने, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, सार्वजनिक मार्ग पर रास्ता अवरुद्ध करने तथा कलेक्टर के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
बता दें मालनपुर के लहचूरा गांव में किसानों की जमीन भू माफियाओं को देने के आरोप भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन पर लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को किसानों के साथ आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। यहां सैवढ़ा के दामोदर यादव ने प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर को सार्वजनिक धमकी देते हुए असंवैधानिक भाषा का उपयोग किया था। आंदोलन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिसके बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों नेताओं के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज की है।
Updated on:
15 Jun 2025 03:01 pm
Published on:
15 Jun 2025 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
