
MP NEWS: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का है जहां मालनपुर थाने में पदस्थ एएसआई को लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।
भिंड के मालनपुर थाने में पदस्थ एएसआई तुलसीराम कोठारी ने मारपीट के केस में फंसे तीन लोगों दिनेश उसके पिता शिव सिंह धाकड़ और भाई ब्रजेंद्र धाकड़ की खात्मा रिपोर्ट लगाने के एवज में फरियादी दिनेश धाकड़ से 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद सौदा 15 हजार रूपये में तय हुआ था लेकिन रिश्वत की रकम देने से पहले ही फरियादी दिनेश धाकड़ ने लोकायुक्त ग्वालियर के ऑफिस में रिश्वतखोर एएसआई की शिकायत कर दी।
लोकायुक्त टीम ने फरियादी दिनेश धाकड़ की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर रिश्वत के 15 हजार रूपये देकर फरियादी को रिश्वत देने भेजा। बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे फरियादी दिनेश धाकड़ रिश्वत देने एएसआई तुलसीराम कोठारी के पास पहुंचा और उसे जैसे ही रिश्वत के नोट दिए तो लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर एएसआई को रंगेहाथों पकड़ लिया। रिश्वतखोर एएसआई को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है बताया जा रहा है कि 8 महीने बाद ही एएसआई तुलसीराम रिटायर होने वाला था।
Published on:
07 May 2025 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
