
mp news: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक कोचिंग क्लास से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोचिंग को संचालक ने अपनी अय्याशी का अड्डा बनाया हुआ था। वो कोचिंग में पढ़ने आने वाली युवतियों को अपने जाल में फंसाता था और कोचिंग में लगे हिडन कैमरों के जरिए उनके वीडियो बना लेता था। आरोपी के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। कोचिंग संचालक विशेष वर्ग का है और आरोप है कि वो हिंदू लड़कियों को अपना शिकार बनाता था।
मुरैना के जीवाजीगंज थाना इलाके में संचालित 'अभी इंसानियत' कोचिंग क्लास का हैरान कर देने वाला सच सामने आया है। कोचिंग संचालक को पकड़कर जब हिंदू संगठनों ने पुलिस के हवाले किया तो उसके काले कारनामे सामने आए। कोचिंग संचालक के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं जिनमें वो लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। सभी वीडियो कोचिंग के ही हैं, एक वीडियो तो 3 मई का है जिसमें आरोपी कोचिंग के अंदर गद्दे पर युवती के साथ अश्लील हरकत करता नजर आ रहा है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कोचिंग संचालक का असली नाम असलम खान है जो कि नाम बदलकर अभी इंसानियत के नाम से करीब एक साल से कोचिंग चला रहा था। इतना ही नहीं कुछ युवतियों को वो अपना नाम अभी इंसानियन, किसी को अभी राजपूत तो किसी को अभी चौहान बताता था। हिंदू संगठन के जो कार्यकर्ता आरोपी असलम खान को पकड़कर लाए थे उनका ये भी आरोप है कि आरोपी युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर किसी को भेजता था। शक है कि वो किसी ऐसे संगठन से जुड़ा है जो हिंदू युवतियों को निशाना बनाता है।
सीएसपी दीपाली चंदौरिया का कहना है कि - पुलिस को सामाजिक संगठनों ने सूचना दी कि अभी इंसानियत कंप्यूटर सेंटर संचालक ने सेंटर पर हिडन कैमरे लगाए हैं। सेंटर पर छात्राओं से अश्लील हरकत करता है, उसके वीडियो बनाता है। उसका एक सहयोगी भी पकड़ा गया है। जांच कर रहे हैं कि कुल कितनी लड़कियों के साथ ऐसी हरकत हुई है।
Published on:
07 May 2025 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
