20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुगलखोरी करना चाची को पड़ा महंगा, भतीजे ने घर में घुसकर पीटा

महिला ने भतीजे के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई मारपीट करने की शिकायत....

2 min read
Google source verification
chugali.jpg

भिंड. भिंड के लहार में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने भतीजे के खिलाफ मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके देवर के बेटे ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की और गंदी-गंदी गालियां दीं। महिला का ये भी कहना है कि उसके व उसके देवर के परिवार के बीच अनबन चल रही है और भतीजी पीटते वक्त बार-बार उससे कह रहा था कि मेरे परिवार के बारे में रिश्तेदारों और आस पड़ोस के लोगों से चुगली करती हो।

चुगलखोर चाची को भतीजे ने पीटा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला शहर के वार्ड क्रमांक 14 की रहने वाली है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके देवर के बेटे अमर सिंह ने उसके साथ मारपीट की है और गंदी-गंदी गालियां भी दीं। महिला के मुताबिक उसके परिवार की देवर के परिवार से अनबन चल रही है। परिवारों के बीच चल रही अनबन की बातों को आसपड़ोस व रिश्तेदारों को बताने के कारण देवर का बेटा अमर सिंह इस कदर नाराज हो गया कि उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की।

यह भी पढ़ें- मोबाइल चलाने से रोका तो नाबालिग बेटे ने पकड़ लिया पिता का गला, जमकर पीटा


महिला ने बताया कि भतीजा अमर सिंह घर पर आया और पहले तो गंदी-गंदी गालियां दीं और फिर कहा कि मेरे परिवार की चुगली नाते रिश्तेदारों में करती फिरती हो। आसपड़ोस के लोगों से भी कोई बात नहीं छिपाती हो, जिसे लेकर उसका भतीजे अमर के साथ विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ा कि गालियां देते हुए अमर सिंह ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी और लात घूंसों से मारपीट की। महिला ने आरोप लगाया है कि भतीजे ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- जिस प्रेमी के लिए पति को छोड़ा वो दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए करने लगा मजबूर