28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश तक तैयार हो जाएगा बुधारा घाट पर नया पुल, सहज होगा आवागमन

मेहगांव से पोरसा के बीच क्वारी नदी के बुधारा घाट पर निर्माणाधीन पक्का पुल बरसात तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही भारी यातायात के लिए यह रास्ता सुगम हो जाएगा। पुराने पुल से करीब 200 मीटर की दूरी पर गोरमी की ओर से जाने वाले मार्ग पर बिलकुल सीधे रास्ते पर नया पुल बनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
बुधारा घाट पर निर्माणाधीन पुल-भिण्ड

निर्माणधीन पुल।

भिण्ड. पोरसा से मुरैना के बीच करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ उन्नयन कार्य पूरा 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। दिमनी से अंबाह के बीच क्वारी नदी के पास टोल प्लाजा निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। ट्रक चालक रोशन सिंह के अनुसार पुराने पुल के आसपास ऊबड़-खाबड़ क्षेत्र होने से बरसात में कटाव होता रहता है। इससे कई बार रास्ता बंद होने जैसी नौबत बनने लगती है। वहीं रात के समय तेजी से आने वाले वाहनों को इस मोड़ पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में नया पुल बनकर तैयार होने पर आवागमन सहज हो जाएगा और बरसात के समय कटाव की समस्या से निजात मिल जाएगी। हालांकि पुराने पुल को भी आवगामन के लिए चालू रखा जाएगा, लेकिन फिर दो पुल उपलब्ध होने से इसे एकतरफा कर दिया जाएगा।
80 प्रशित तक कार्य पूरा हो चुका है
पुल निर्माण का कार्य 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। उसके ऊपर स्लीपर भी लगाए जा चुके हैं। पोरसा की ओर से संपर्क मार्ग भी कच्चा तैयार हो चुका है, गोरमी की ओर से इसे पूरा करना है। इसलिए माना जा रहा है कि बरसात प्रारंभ होने से पहले यह पुल आवागमन के लिए खोला जा सकता है।
एक टोल प्लाजा भी प्रस्तावित है
गोरमी से बुधारा पुल के बीच एक स्थान पर टोल प्लाजा भी प्रस्तावित है। इस प्रकार मुरैना से मेहागंव के बीच करीब 80 किमी के रास्ते पर दो टोल प्लाजा स्थापित किए जा रहे हैं। पुल बनने और आवागमन शुरू होने के बाद यह काम प्रारंभ कराया जाएगा। क्वारी नदी के दिमनी घाट पर भी नए पुल का काम पूरा होने के बाद दोनों ओर से संपर्क मार्ग बनाए जा रहे हैं।
वाहन चालकों को होने लगेगी सुविधा
लोडिंग वाहन चालक रामलखन सिकरवार के अनुसार पहले मुरैना से भिण्ड आने का मन नहीं करता था। अब रोड अच्छी हो जाने के बाद ढाई घंटे में आ जाते हैं। वाहनों में टूटफूट भी नहीं होती है। क्वारी नदी के दिमनी घाट का पुल तो बनकर तैयार है और संपर्क मार्ग बनाने का काम भी तेज कर दिया गया है। बुधारा घाट का पुल भी बन जाएगा तो व्यापारिक गतिविधियां भी तेज हो जाएंगी।