7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीजों ने कलेक्टर को फोन पर की शिकायत, अस्पताल पहुंचे तो मच गया हड़कंप

भिण्ड. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव गुरुवार की रात 8 बजे अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। प्रसूति वार्ड में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर रश्मि गुप्ता गायब थीं। कलेक्टर ने मेटरन संगीता से पूछा तो उन्होंने डॉक्टर को फोन लगाया, लेकिन डॉ रश्मि गुप्ता ने कॉल रिसीव नहीं किया। कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए कहा है। अस्पताल […]

less than 1 minute read
Google source verification

भिंड

image

Vikash Tripathi

Aug 08, 2024

bhind news

भिण्ड. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव गुरुवार की रात 8 बजे अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। प्रसूति वार्ड में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर रश्मि गुप्ता गायब थीं। कलेक्टर ने मेटरन संगीता से पूछा तो उन्होंने डॉक्टर को फोन लगाया, लेकिन डॉ रश्मि गुप्ता ने कॉल रिसीव नहीं किया। कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए कहा है। अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर तैनात चार सुरक्षाकर्मी भी कलेक्टर को गायब मिले हैं। कलेक्टर श्रीवास्तव ने सभी लापरवाह सुरक्षाकर्मियों को हटाने के लिए एजेंसी के मैनेजर को निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जेल रोड पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ डीके शर्मा के क्लीनिक को भी सील कर दिया है। नियम विरुद्ध क्लीनिक संचालित होने के कारण कलेक्टर ने कार्रवाई की है।

फोन पर अटेंडरों ने की शिकायत

बता दें कलेक्टर श्रीवास्तव को प्रसूति वार्ड में भर्ती मरीज के अटेंडर ने फोन करके बताया था कि वार्ड में कोई भी डॉक्टर नहीं है। इस पर कलेक्टर जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें डॉ रश्मि गुप्ता नदारद मिलीं। इमरजेंसी में डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। कलेक्टर के साथ सीएस डॉ आरके मिश्रा भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद कलेक्टर जेएएम हॉस्पिटल पहुंचे, यहां अस्पताल में चार मरीज भर्ती थे। कलेक्टर के पास शिकायत पहुंची थी कि जेएएम के बेसमेंट में मरीजों को भर्ती किया गया है।

मलेरिया अधिकारी की क्लीनिक कराई बंद

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ शर्मा की क्लीनिक जिस मकान में संचालित है उसी में डॉ शर्मा रहते हैं। इसलिए कलेक्टर ने मेन गेट का ताला खुलवाकर अस्पताल का सामान भरवा दिया है। साथ ही डॉ शर्मा की गाड़ी पर लगे हूटर भी निकलवा दिए हैं।

सरकारी अस्पताल में चार गार्ड के साथ एक डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिली हैं। वहीं डॉ डीके शर्मा के अस्पताल को बंद करवाकर सामान भरवाया है।
संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर भिण्ड