8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से लिखवाईं तीन-तीन नाम की पर्चिंयां, बंद लिफाफे में ले गए

मप्र शासन के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बतौर पर्यवेक्षक संभावित उम्मीदवारों को लेकर रायशुमारी की। उनके साथ इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जयपाल चावड़ा भी सहायक पर्यवेक्षक के तौर पर आए। रेस्ट हाउस के प्रोटोकॉल कक्ष में सारंग व चावड़ा ने एक-एक करके अपेक्षित पदाधिकारियों को बुलाया और प्राथमिकता के क्रम में पसंद के तीन-तीन नाम मांगे।

2 min read
Google source verification
लोकसभा के लिए रायशुमारी

खुले मैदान में कार्यकर्ता बैठक करते सारंग।

भिण्ड. अपेक्षित पदाधिकारियों में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं अन्य अपेक्षित पदाधिकारी शामिल रहे। रायशुमारी से पहले सारंग ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ रेस्ट हाउस के खुले मैदान में लगे टैंट में बैठक ली। बैठक में सारंग ने स्पष्ट कर दिया कि पहले से तय व्यवस्था के अनुसार अपेक्षित लोग एक फार्मेट में अपनी पसंद के क्रम में तीन नामों की पर्ची लिखकर देंगे। पार्टी की अपनी प्रक्रिया है, लेकिन सभी को पार्टी के चुनाव चिन्ह को ही प्रत्याशी मानकर काम करना है। मंच पर लोकसभा प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, लोकसभा संयोजक अवधेश सिंह कुशवाह, सह संयोजक मेघ सिंह गुर्जर, जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया, दतिया के अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया मौजूद रहे। इसके पहले सारंग करीब 11.30 बजे से शहर में प्रवेश हुए और बायपास रोड स्थित विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के घर पर स्वागत के बाद उनके घर गए। रेस्ट हाउस पर पहुंचने के कुछ समय बाद ही लहार विधायक अंबरीश शर्मा भी पहुंचे और सारंग से अलग से भी चर्चा की।
हर मतदान केंद्र पर 370 अतिरिक्त वोट का लक्ष्य
सारंग ने बैठक में कहा कि पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक मतदान केंद्र पर 370 वोट अधिक लाने के लक्ष्य के साथ कार्यकर्ताओं को काम करना है। भाजपा ने 400 सीटों का लक्ष्य रखा है, हम एक बार कहने में संकोच भी कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने स्वयं कह दिया है कि भाजपा 400 के पार जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे से पास सक्षम और दृरदर्शी नेतृत्व है, जिसकी वजह से कई ऐसे कार्य हुए हैं, जिनकी कल्पना नहीं की जा रही थी। इनमें अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण, धारा 370 का समापन, तीन तलाक का कानून खत्म करने सहित विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने के काम शामिल हैं। पिछले 10 साल में जो काम हुए उनकी वजह से आज तीसरी लहर और व्यापक है। युवाओं को रोजगार, महिलाओं को आरक्षण एवं मजदूरों के हितों का संरक्षण भाजपा सरकार ने किया है।
इनके नाम आए कार्यकर्ताओं की रायशुमारी में
रायशुमारी के दौरान सांसद संध्या राय, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, पूर्व सांसद अशोक अर्गल, डॉ. भागीरथ प्रसाद के अलावा पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, पूर्व विधायक रणवीर जाटव, पूर्व मंत्री इमरती देवी, करैरा के पूर्व विधयक जसमंत जाटव, सफाई कामगार आयोग के पूर्व सदस्य सुनील बाल्मीक, भाजपा के जिला महामंत्री मनोज अनंत, भाजपा की जिला मंत्री रश्मि खटीक, पार्षद शैलेंद्र कुमार रीतोरिया, दतिया से पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया के नाम आए हैं।

दरवाजे पर समर्थन मांगते दिखे नेता
पर्यवेक्षकों के समक्ष अपनी पसंद के लिखे तीन नामों की पर्ची देने के लिए गेट पर पूर्व जिला महामत्री धीर सिंह भदौरिया के साथ तीन-चार कार्यकर्ताओं को लगाया गया था। वे सूची में दर्ज नामों की आवाज लगाते जा रहे थे और एक-एक कर पदाधिकारी अंदर जाकर अपनी पसंद के नामों को क्रम से लिखकर जमा करके बाहर आते जा रहे थे। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों ने एक सादा पर्ची पर नाम लिखकर अपनी पसंद बताने की छूट दी गई थी।