
भिंड. भिंड जिले के दबोह कस्बे में कोरोना संक्रमण के बीच पूरी तरह से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शादी को जिला प्रशासन की ओर से आदर्श शादी सम्मान का दिया जाएगा। इस शादी में महज दूल्हा दुल्हन सहित महज 10 लोग शामिल हुए थे। जिनकी मौजूदगी में पूरी शादी सम्पन्न हुई और उन्होंने दूल्हा दुल्हन को सदा सुखी रहने का आशीर्वाद देने के साथ ही समाज को कोरोना से सावधान रहने का संदेश दिया। कोरोना काल में आदर्श शादी करने वाले दूल्हा दुल्हन को भिंड जिले के एसपी ने अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है और जल्द ही नव दंपति एसपी के घर पर डिनर के लिए जाएंगे।
10 लोगों की मौजूदगी में लिए सात फेरे
भिंड जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कम लोगों की मौजूदगी में शादी समारोह आयोजित करने की अपील लोगों से की थी और इस अपील का असर अब दिखने लगा है। जिले के दबोह कस्बे में महज 10 लोगों की मौजूदगी में ऐसी शादी हुई जिसकी चर्चा जिले में हर तरफ हो रही है। दबोह कस्बे में रहने वाले मेडिकल संचालक रवि गुप्ता की शादी कानपुर निवासी रौनक के साथ तय हुई थी। दोनों ने कोरोना गाइडलाइन के तहत सात फेरे लिए। शादी के लिए दुल्हन रौनक अपने माता-माता सहित चार लोगों के साथ कानपुर से भिंड के दबोह पहुंची जहां दुल्हा रवि और उसके माता-पिता सहित पांच लोग लड़के पक्ष की तरफ से शादी समारोह में शामिल हुए व वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
एसपी ने डिनर पर बुलाया, प्रशासन करेगा सम्मान
जिले में हुई ये पहली आदर्श शादी तहसीलदार नवीन भारद्वाज की उपस्थिति में संपन्न हुई। शादी में पूरी तरह से कोविड गाइड लाइन का पालन किया गया। बता दें कि भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने अनूठी पहल करते हुए 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले नव दंपति को एसपी बंगले पर डिनर के लिए आमंत्रित करने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था उनकी तरफ से आमंत्रित किया जाएगा और सरकारी गाड़ी पायलट वाहन के साथ सम्मान स्वरुप दूल्हा-दुल्हन को लेकर एसपी बंगले लाएगी जहां वो वर-वधु के साथ परिवार सहित डिनर करेंगे और उन्हें शुभकामनाएं देंगे। जिले में हुई रवि और रौनक की पहली आदर्श शादी के बाद एसपी मनोज सिंह ने वर-वधु को डिनर का निमंत्रण भेजा है। जिसे स्वीकार करते हुए वर-वधु कुल देवी-देवता पूजन के बाद एसपी बंगले पर डिनर के लिए जाएंगे। वहीं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार ने भी आदर्श शादी करने वाले नव दंपति को सम्मानित किए जाने की बात कही है।
देखें वीडियो- अस्पताल की दहलीज पर महिला ने तड़पते हुए तोड़ा दम
Published on:
27 Apr 2021 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
