26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिंड में अंत्येष्टि में जा रहे जवान की पत्नी सहित मौत, दोनों बच्चों की भी हालत नाजुक

Special Armed Forces jawan of Gwalior died in car accident in Bhind

2 min read
Google source verification

भिंड

image

deepak deewan

Aug 06, 2023

jawan3.png

एमपी के भिंड में भीषण कार एक्सीडेंट हुआ है। इस सड़क हादसे में विशेष सशस्त्र बल जवान और उनकी पत्नी की मौत हो गई है। विशेष सशस्त्र बल के जवान अपनी पत्नी के साथ ग्वालियर से यूपी के चकरनगर जा रहे थे तभी उनकी कार को बस ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में जवान और उनकी पत्नी की मौत हो गई। हादसे में कार में सवार दोनों बच्चे भी घायल हो गए जिनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे 719 पर यह हादसा हुआ। यहां मेहगांव क्षेत्र के बरहज के पास कार और बस की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की भीषण टक्कर में कार में सवार विशेष सशस्त्र बल के जवान अनिरुद्ध सिंह यादव और उनकी पत्नी मीरा देवी की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए। दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

6 August Weather कहां तांडव मचाएगा मानसून! जानिए एमपी में रविवार को कैसा रहेगा मौसम

पता चला है कि विशेष सशस्त्र बल के जवान अनिरुद्ध सिंह यादव पत्नी मीरा देवी के साथ अपने गृह गांव चकरा जा रहे थे। ग्वालियर बटालियन से वे अपने चाचा के देहांत पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के चक्र नगर स्थित गांव के लिए निकले थे।

रविवार की सुबह 7:30 बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ग्वालियर की ओर से आ रही उनकी कार को बस ने टक्कर मारी। टक्कर में विशेष सशस्त्र बल के जवान अनिरुद्ध यादव व पत्नी की मौत हो गई। उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

मृतक जवान अनिरुद्ध यादव ग्वालियर में 14 बटालियन में हवलदार ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। 50 साल के यादव 45 साल की पत्नी मीरा यादव और 20 साल के पुत्र अभिषेक यादव व 18 साल की पुत्री प्रीति यादव के साथ घर जा रहे थे।

तवा बांध हुआ लबालब, Video में देखें नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर हिलोरें मारतीं नर्मदा की लहरें