scriptकांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होते ही एमपी में बगावत, देखें आज का अपडेट | split in Congress after giving Phool Singh Baraiya bhind loksabha election ticket Devashish Jararia express pain | Patrika News
भिंड

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होते ही एमपी में बगावत, देखें आज का अपडेट

फूल सिंह बरैया को भिंड लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस में बगावत के सुर दिखाई देने लगे हैं। कांग्रेस से टिकट न मिलने पर देवाशीष जरारिया ने सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की है। बोले- ‘वफादारी, संघर्ष और ईमानदारी की खूब सजा मिली..।’

भिंडMar 13, 2024 / 10:27 am

Faiz

Devashish Jararia Express Pain

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होते ही एमपी में बगावत, देखें आज का अपडेट

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में मध्य प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर भी कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसी कड़ी में भिंड लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी द्वारा भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। हालांकि, फूल सिंह बरैया को उम्मीदवारी दिए जाने के बाद से कांग्रेस में बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं।

 

फूल सिंह बरैया को भिंड सीट से टिकट दिए जाने उनका टिकट काटे जाने पर कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया का दर्द छलका है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखते हुए अपने इसी दर्द को बयां किया है। उन्होंने लिखा कि ‘मध्यम वर्गीय परिवार से होते हुए पांच साल पेट काटकर क्षेत्र में संघर्ष किया, वफादारी, संघर्ष और ईमानदारी की खूब सजा मिली है मुझे।’

 

यह भी पढ़ें- मंत्रालय में आग पर बड़ा खुलासा, रिपोर्ट देख चौंक जाएंगे आप

 

 

Devashish Jararia Express Pain

कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे गए इस स्टेटमेंट के बाद उनके करीबियों का कहना है कि वो टिकट न मिलने पर पार्टी से नाखुश हैं। यही नहीं, सूत्रों से तो ये जानकारी सामने आई है कि चुनाव से पहले वो कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में भी जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश में न सही पर भिंड जिले में इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जाएगा।

 

आपको बता दें कि पिछली बार भिंड-दतिया लोकसभा सीट से देवाशीष जरारिया चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद बी वो जिले में लगातार सक्रिय रहे और क्षेत्र की समस्याओं को हमेशा उठाते रहे। लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें टिकट नहीं दिया गया। देवाशीष जरारिया का कहना है कि, पार्टी के हितों को बनाए रखने के लिए उन्होंने अपनी सैलरी तक लगा दी।

 

यह भी पढ़ें- कभी राजभवन के सामने मुंह काला करने की थी घोषणा, अब इस दिग्गज ने पीएम मोदी को दे दिया चैलेंज

 

बता दें कि देवाशीष जरारिया द्वारा ये पोस्ट कांग्रेस के नामों की घोषणा करने के पहले ही कर दिया गया था। यानी उन्हें पहले से ही टिकट न दिए जाने के बारे में पता था। इस नाराजगी के बाद देवाशीष जरारिया ने दिग्विजय सिंह से ग्वालियर में मुलाकात भी की। दिग्विजय सिंह देवाशीष जरारिया को दिल्ली लेकर भी गए। जानकारी ये भी सामने आई है कि कांग्रेस देवाशीष जरारिया समझाकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है।

Home / Bhind / कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होते ही एमपी में बगावत, देखें आज का अपडेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो