मौका की नजाकत भांपते हुए किराना व्यापारियों ने दाल, आटा, तेल, चीनी आदि रोजमर्रा की सामग्री की जमा खोरी और मुनाफा खोरी शुरू कर दी है। आलम ये है कि आटे पर दो सौ रुपए, दाल पर दो सौ से ढाई सौ रुपए एवं चीनी पर ढाई सौ से तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल का भाव बढ़ा दिया है। यहां तक कि शुक्रवार की शाम 5:30 बजे से देर रात तक नमक 25 रुपए से 60 रुपए किलो तक बेचा। हालांकि इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त रवैया अपनाए है। लेकिन व्यापारी दुकान खोलकर बैठने से बच रहे हैं। शनिवार को किराना बाजार शहर में पूरी तरह से नहीं खुले। सुबह करीब 10 बजे कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर एसडीएम संतोष तिवारी एवं तहसीलदार निरंजन राजपूत ने शहर भर में भ्रमण कर दुकानें खुल वाईं। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के जाते ही पुन: दुकानें बंद कर ली गईं। नगर में पांच सैकड़ा से ज्यादा किराने की दुकानों में बमुश्किल एक सैकड़ा दुकानें खुलीं, जहां से लोग महंगे दामों में सामग्री खरीदने के लिए मजबूर नजर आए।