30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन की सख्ती के बाद भी आटा दो सौ रुपए, चीनी तीन सौ रुपए और नमक 60 रुपए किलो बिका

मुनाफाखोरों ने बढ़ाए आटे, दाल के भाव

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Nov 12, 2016

bhind

bhind

भिण्ड.
मौका की नजाकत भांपते हुए किराना व्यापारियों ने दाल, आटा, तेल, चीनी आदि रोजमर्रा की सामग्री की जमा खोरी और मुनाफा खोरी शुरू कर दी है। आलम ये है कि आटे पर दो सौ रुपए, दाल पर दो सौ से ढाई सौ रुपए एवं चीनी पर ढाई सौ से तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल का भाव बढ़ा दिया है। यहां तक कि शुक्रवार की शाम 5:30 बजे से देर रात तक नमक 25 रुपए से 60 रुपए किलो तक बेचा। हालांकि इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त रवैया अपनाए है। लेकिन व्यापारी दुकान खोलकर बैठने से बच रहे हैं। शनिवार को किराना बाजार शहर में पूरी तरह से नहीं खुले। सुबह करीब 10 बजे कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर एसडीएम संतोष तिवारी एवं तहसीलदार निरंजन राजपूत ने शहर भर में भ्रमण कर दुकानें खुल वाईं। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के जाते ही पुन: दुकानें बंद कर ली गईं। नगर में पांच सैकड़ा से ज्यादा किराने की दुकानों में बमुश्किल एक सैकड़ा दुकानें खुलीं, जहां से लोग महंगे दामों में सामग्री खरीदने के लिए मजबूर नजर आए।

भूखे रहे परिजन
चोर गली निवासी 76 वर्षीय घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि उसके घर में शुक्रवार की शाम को आटा खत्म हो गया। ऐसे में जब वह बाजार में किराने की दुकान पर आटा लेने के लिए पहुंची तो उसे पहले तो दुकानें ही खुली नहीं मिलीं और जो दुकानें खुलीं मिलीं उन्होंने किसी भी भाव में आटा देने से इनकार कर दिया। इस दौरान वृद्ध महिला ने कुछ नामचीन लोगों से भी आटा उपलब्ध कराने के लिए किराना व्यवसायियों से सिफारिश करने के लिए गुहार की।