
सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भिड़ीं, एक दूसरे की लगाई जमकर धुनाई, देखें वीडियो
भिण्ड । शहर के वार्ड 18 के माधौगंज हाट स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 पर सुपरवायजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे से उलझ गईं और मारपीट कर दी ।
घटना 04 सितंबर की शाम चार बजे की है। पुलिस ने रजनी पत्नी प्रमोद कुशवाह निवासी परशुराम धर्मशाला के पास भिण्ड की फरियाद पर ऊषा पत्नी रमाकांत शर्मा निवासी वार्ड 19 राधा कॉलोनी भिण्ड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।
वहीं ऊषा पत्नी रमाकांत शर्मा की शिकायत पर रजनी पत्नी प्रमोद कुशवाह के खिलाफ भी उन्हीं धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है जहां पुलिस ने रजनी की फरियाद पर ऊषा शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जबकि ऊषा शर्मा की फरियाद पर रजनी, नीरज और एक अन्य के खिलाफ के केस दर्ज कर लिया है ।
सुपरवाइजर पैसों के लिए बनाती है दबाव
सुपरवाइजर रजनी कुशवाह पैसों के लिए दबाव बनाती है । इसके लिए उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की ।
ऊषा शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
अभद्र व्यवहार करती है कार्यकर्ता
ऊषा शर्मा का केंद्र अधिकांश बंद रहता है। इन दिनों पोषण आहार का महीना चल रहा है। लेकिन कार्यकर्ता ने कहा कि मैं जानकारी निल दूंगी। कार्यकर्ता ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी ।
रजनी कुशवाह, सुपरवाइजर
Published on:
06 Sept 2018 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
