
पुलिस को ज्ञापन देते व्यापारी।
भिण्ड. सदर बाजार क्षेत्र में एक माह से बदबूयुक्त पेयजल की आपूर्ति हो रही है। कई बार नगरपालिका को इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ। नगरपालिका ने एक माह का समय लीकेज खोजने में ही गुजार दिया और इसके बावजूद लीकेज नहीं मिला। तंग आकर व्यपारियों ने शनिवार को दोपहर में सदर बाजार में पीपल वाले हनुमान मंदिर के पास जाम लगाने का प्रयास किया। हालांकि हाठा ठेला और दो पहिया वाहनों को रखकर जैसे ही रास्ता रोकने का प्रयास हुआ, कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और ज्ञापन लेकर जाम खुलवा दिया। लेकिन व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगरपालिका कार्यालय में तालाबंदी सहित चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। लीकेज पाइप लाइन से सदर बााजर, फ्रीगंज एवं महावीर चौक सहित आसपास के क्षेत्र में नलों से बदबूयुक्त पेयजल की आपूर्ति हो रही है। व्यापारियों का कहना है कि देखने में साफ दिखने वाले पानी से बदबू आ रही है। पुलिस को एक जग में भरा हुआ पानी भी दिखाया गया। लोग पीने के लिए पानी खरीद रहे हैं।
वैकल्पिक तौर पर टैंकरों की व्यवस्था की जाए
सदर बाजार के व्यापारियों का कहना है कि नई लाइन डलवाने या वैकल्पिक व्यवस्था करने तक नगरपालिका को परेड चौराहे से गांधी मार्केट तक रोज चार टैंकर पानी रखवाना चाहिए। इससे लोग अपने दैनिक उपयोग के लिए पानी ले सकेंगे। पीने का पानी तो लोग खरीद भी सकते हैं, लेकिन नहाने, कपड़े धोने, बर्तन साफ करने एवं अन्य निस्तार के लिए आवश्यक पानी खरीदना संभव नहीं है।
500 घरों के लोग हो रहे प्रभावित
बदबूयुक्त पेयजल की आपूर्ति से सदर बाजार एवं आसपास के इलाकों में करीब 500 घरों के दो हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि नवीन पेयजल परियोजना के लिए सडक़ों की खुदाई, पाइप लाइन बिछाने सहित अन्य कारणों से पुरानी पाइप लाइने क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इससे नालियों का पानी नलों के पानी के साथ मिश्रित होकर आ रहा है। इससे बीमारियां भी फैल सकती हैं।
ज्ञापन में यह मांगें रहीं शामिल
-डिवाइडर को चार फीट ऊंचा कर पौधरोपण कर स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।
-सदर बाजार में फड़ एवं ठेले पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाएं, दुकानें भी हद में रहें।
-सब्जी मंडी को पुरानी गल्ला मंडी परिसर में शिफ्ट कराया जाए।
-हॉकर्स जोन को महावीर गंज में शिफ्ट कराया जाए।
-बतासा बाजार में सडक़ पर संचालित दुकानों पर कार्रवाई हो।
-शहर से निराश्रित गोवंश का प्रबंधन किया जाए।
कथन-
कई दिनों से सदर बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में नलों से प्रदूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। नगरपालिका को बताया जा चुका है, समाधान नहीं हो पा रहा।
नीलेश जैन, किराना कारोबारी, भिण्ड।
-गंदे और बदबूदार नल जल की आपूर्ति से लोग परेशान हैं। सुबह पूजा-पाठ वालों को भी परेशानी होती है। अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया गया है।
आभा जैन, जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, भिण्ड।
-गंदे और बदबूयुक्त नल जल की समस्या लंबे समय से है, निदान नहीं हो पा रहा है, लोग परेशान हो रहे हैं। नगरपालिका ध्यान नहीं दे रही है।
महेश जैन, व्यवसायी, सदर बाजार।
-बदबूयुक्त पेयजल सहित सदर बाजार एवं बतासा बाजार की कई समस्याओं को लेकर जाम लगाने का प्रयास किया था। पुलिस ने आकर ज्ञापन ले लिया है और अधिकारियों से बात करने को कहा है, समाधान न हुआ तो तालाबंदी की जागएी।
मन्नू जैन, महासचिव, सदर बाजार व्यापारी संघ, भिण्ड
सदर बाजार एवं आसपास बदबूयुक्त पेयजल की समस्या है, एक माह से लाइनें दिखवा रहे थे, लीकेज नहीं मिला है। अब तय किया गया है कि नई पाइप लाइन इस क्षेत्र में समस्या के समाधान के लिए बिछवाई जाए।
वीरेंद्र तिवारी, सीएमओ, नपा, भिण्ड
Published on:
04 Feb 2024 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
